Rajasthan Budget2020 : ये रहा गहलोत का झिलमिल बजट

Rajasthan Budget2020 : ये रहा गहलोत का झिलमिल बजट

राजस्थान सरकार का दूसरा बजट गुरूवार को सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में पेश किया। गहलोत ने ठीक 11 बजे बजट पढ़ना शुरू किया और 12 बजकर 42 मिनट तक पढ़ा। इस बीच सीएम का शायराना अंदाज भी देखने को मिला। बजट भाषण के दौरान बीच में पानी पीते हुए सीएम ने चुटकी लेते ​हुए कहा कि सभी काम पूछकर करना चाहता हूं। इस पर सदन में जोरदार ठहाका लगा।

ये रहीं बजट की अहम बातें —

सीएम ने समावेशी बजट के साथ समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए इसे सदन में पेश किया।

इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक शेर भी पढ़ा। सरकार ने इस बजट को स्वास्थ्य के लिए समर्पित बताया।

निरोगी राजस्थान :

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए 14437 करोड रुपए का प्रावधान
  • निरोगी राजस्थान के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • मिलावट खोरों के​ खिलाफ अभियान चलाकर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई के लिए अलग से सेल गठित की जाएगी।
  • प्रत्येक जिले में लैब खोली जाएगी।
  • कई अस्पतालों में नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे
  • नए पीएचसी—सीएचसी खोले जाएंगे
  • प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कुल 1000 बेड बढाए जाएंगे
  • एसएमएस में गेस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी।
  • अजमेर एवं जोधपुर में राजकीय होम्योपेथिक कॉलेज खोले जाएंगे जिन पर 18 करोड का खर्चा आएगा।

समृद्ध किसान :

  • कृषि के लिए 3420 करोड रुपए का प्रावधान
  • वर्षा जल 12500 फार्म पोंड्स का निर्माण किया जाएगा
  • सौर उर्जा 25000 सोलर पंप्स लगाए जाएंगे जिन पर 267 करोड का खर्चा आएगा
  • किसानों का कृषि उपकरण किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • किसानों की आय में वृद्धि के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे।
  • पशुपालन के लिए 10 करोड रुपए का प्रावधान

महिला बाल एवं वृद्धजन हितार्थ :

  • आंगनबाडी वर्कर आशा सहयोगी एवं एएनएम के ​बीच बेहतर तालमेल के लिए एप से जोड़ा जाएगा।
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने की घोषणा
  • नेहरू बाल संरक्षण के लिए 100 करोड का बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए स्पेशल कोष की घोषणा।
  • राज्य में खेलों को बढावा देने के लिए राज्य खेल का आयोजन
  • खेलों को ग्राम स्तर पर ले जाने के लिए 5 करोड रुपए का प्रावधान
  • ओलंपिक खेलों में गोल्ड पदक जीतने पर 3 करोड रुपए
  • सिल्वर पर 2 करोड रुपए
  • ब्रॉन्ज पर 1 करोड रुपए की​ राशि दी जाएगी।
  • एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 1 करोड
  • सिल्वर पर 60 लाख
  • ब्रॉन्ज पर 30 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।
  • खिलाडियों में निखार लाने के लिए 500 नए कोच लगाए जाएंगे।

औद्योगिक विकास नीति के ​तहत सिंगल विंडो एक्ट को और प्रभावी बनाया जाएगा।

  • राज्य में एमएसएमई के तहत सर्टिफिकेट जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना है।
  • प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा।
  • जयपुर के सीतापुरा में प्लग एंड प्ले एरिया का निर्माण किया जाएगा।
  • 10 करोड खादी के लिए देने का प्रावधान।
  • खान आवंटन ई आॅक्शन से किए जाएंगे।

शिक्षा का ​परिधान :

  • 33 जिला मुख्यालयों पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का प्रावधान।
  • 167 ब्लॉक्स में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
  • सकारात्मक पहल करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस थैरेपी’ के तहत शनिवार के दिन ‘नो बैग डे’ रखा जाएगा।
  • बालिका शिक्षा के लिए नए ‘कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों’ की स्थापना की जाएगी।
  • कॉलेज शिक्षा को हाइटेक बनाया जाएगा। लैक्चर्स को रिकॉर्ड किया जाएगा।

पानी बिजली एवं सड़कों का मान :

  • जल जीवन योजना के ​तहत हर घर में पीने का जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • शहर की तरह ​गांव में हर घर में पीने का जल उपलब्ध कराया जाएगा।
  • 18530 करोड रुपए उर्जा के क्षेत्र में खर्च करने का प्रावधान
  • अक्षय उर्जा के त​हत रूफ टॉप सोलर एनर्जी लगाए जाएंगे।
  • किसानों के लिए चयनबद्ध तरीके से बिजली तंत्र को सुदृढ करते हुए दिन में भी सिंचाई की सुविधा दी जाएगी।
  • इसके लिए जिलों में नए जीएसएस का निर्माण किया जाएगा।
  • कई तहसीलों में 33 केवी के नए स्टेशनों की स्थापना की जाएगी।
  • जयपुर में पेयजल के लिए 4 नए जलाशयों का निर्माण किया जाएगा।
  • कॉलेजोंं में आॅनलाइन आॅफलाइन लैक्चर की सुविधा।
  • वर्षा जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • एक्सीडेंटल केस में नजदीकी निजी अस्पताल को नि:शुल्क उपचार करना होगा।
  • ऐसा नहीं करने पर अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • सडक सुरक्षा में बेहतर काम करने के लिए जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • सड़कों के चौडा करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
  • स्किल डवलपमेंट के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • ट्यूरिस्ट गाइड्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • जोधपुर में एक्सपोर्ट एक्सपो आयोजित करवाया जाएगा।
  • सीवरेज सफाई कार्य मशीन द्वारा किए जाने की घोषणा।
  • सीवरेज ब्लॉकेज को दूर करने के लिए नई मशीन खरीदने की घोषणा।
  • 100 करोड से जयपुर के रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग की घोषणा।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए 100 करोड की घोषणा।
  • प्रदेश में 8633 किलोमीटर की नई सडकों का निर्माण होगा।
  • 10 करोड के प्रवासी राजस्थानी कल्याण कोष की घोषणा।
  • पेयजल प्रोजेक्ट्स को सोलर योजना से जोडा जाएगा।
  • हर जिले में ट्रैफिक पार्क बनाए जाने की घोषणा।
  • राजीव गांधी केंद्रों को ग्रामीण आईटी हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • आयड नदी के सौंदर्यीकरण के लिए 75 करोड प्रावधान
  • जोधपुर में इंटरनेशनल स्तर का आॅडिटोरियम बनाया जाएगा।
  • धौलपुर करौली में टाउनहॉल का निर्माण
  • खेजडली में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
  • राजस्थान रत्न पुरस्कार ​पुन: शुरू किए जाऐंगे।
  • तीन साल के ​भीतर सभी किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
  • सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स मीटिंग।
  • जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर 4 लेन का आरओबी बनाने का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना फिर से शुरू।
  • फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत होगी।
  • नई ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के लिए नए भवनों का निर्माण किया जाएगा।
  • पुलिस के लिए इमरजेंसी रेस्पॉन्स के लिए 100 करोड का प्रावधान।
  • 2020—21 में 53151 भर्तियां आयोजित की जाएंगी।
  • स्टार्टअप के लिए 75 करोड का प्रावधान।
  • शोध केंद्र विकसित करने के लिए 20 करोड की घोषणा।
  • सौर उर्जा पर 220 करोड का प्रावधान
  • 100 करोड के पर्यटन कोष की घोषणा की गई।

जिंदगी की असली उडान अभी बाकी है…. अभी तो नापी है मुट्ठीभर जमीं… अभी सारा आसमां बाकी है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *