जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लंबे इंतजार के चलते आज गुरुवार को 6 नवगठित नगर निगमों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख 5 अप्रैल तय की गई है और इसके नतीजे 2 दिन बाद यानि 7 अप्रैल को आएंगे।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयुक्त ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसके तहत उन्होंने बताया कि 19 मार्च को लोक सूचना जारी कर दी जाएगी और उसके बाद 24 मार्च तक नामांकन स्वीकार्य किए जाएंगे। यानि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 मार्च होगी। वहीं 26 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के अगले दिन यानि 27 मार्च को उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटिंग 5 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेगी जिसमें मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
मतदान के 2 दिन बाद 7 अप्रैल को वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि काउंटिंग पूरी होने तक चलेगी।
महत्वपूर्ण बिंदु एक नजर में :
- 35 लाख 97 हजार 173 कुल मतदाता कुल मतदाता
- 3241 कुल मतदान केंद्र
- 560 वार्ड बनाये गए हैं जहां चुनाव होंगे
- 2 लाख 50 हजार खर्च सीमा रखी गयी है
- ईवीएम से होगा नगर निगमों का चुनाव
- सदस्य के लिए लोक सूचना जारी करने की तिथि 19 मार्च
- नामांकन की अंतिम तिथि 23 मार्च
- नामांकनों की समीक्षा 24 मार्च
- नामांकन वापसी 26 मार्च
- प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन 27 मार्च
- नगर निगम के मतदान 5 अप्रैल
- मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक
- मतगणना 7 अप्रैल
- महापौर के लिए लोक सूचना 8 अप्रैल को होगी
- महापौर के नामंकन की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल
- नामंकन की समीक्षा 10 अप्रैल को
- नामांकन वापसी 13 अप्रैल
- महापौर के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन 13 अप्रैल
- महापौर के लिए मतदान 16 अप्रैल को
- महापौर के लिए मतदान का समय 10 से 2 बजे
- मतदान के बाद तुरन्त होगी मतगणना 16 अप्रैल