– प्रदेश के 30 जिले पहुंचे कोरोना की चपेट में..
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की बुरी खबर आज बीएसएफ कैंप से सामने आई। जहां एक साथ 30 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देखते ही देखते संख्या 3317 पर जा पहुंची है। प्रदेश में आज कोरोना के 159 नए रोगी सामने आए हैं। प्रदेश की सेहत के लिहाज से यह स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है। सरकार को इस पर जल्द से जल्द विचार करना होगा।
राजस्थान में आज करीब 5 हजार लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं जांचे गए सैंपल्स में से 159 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। प्रदेश में पहली बार यह संक्रमण बीएसएफ के जवानों में फैला है। जोधपुर एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में पता चला है कि यहां बीएसएफ के 30 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब उनसे मिलने वालों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। यह भी एक गंभीर विषय है। आज भी जयपुर-जोधपुर में सर्वाधिक मामले आए। वहीं अब कोरोना प्रदेश के 30 जिलों में पहुंच गया। अब केवल 3 जिले इसकी गिरफ्त से दूर हैं। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। जयपुर, जोधपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में 1—1 रोगी की मौत की खबर है।
एक नजर यहां भी :
अब तक कोरोना रोगियों की संख्या — 3,317
अब तक लिए गए सैंपल — 1,39,580
सैंपल जिनकी रिपोर्ट आना बाकी — 2,091
अब तक ठीक हो चुके मरीज — 1,739
ठीक होकर घर जा चुके — 1,275
अब हुई मौतों की संख्या — 93
राजस्थान में आज यहां मिले :
अजमेर में 5, अलवर में 3, भरतपुर मे 1, चित्तौड़गढ़ में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, जयपुर में 43, जालौर में 3, झालावाड़ में 3, जोधपुर में 50, करौली में 1, पाली में 12, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 1 और सीकर में 1 मामला पॉजिटिव आया है।
जयपुर में आज :
रामगंज से 13, ईदगाह से 4, जालूपुरा से 2, एमसीबी चौराहा से 1, भट्टा बस्ती से 2, शास्त्रीनगर से 9, गोविंदपुरा गोनेर रोड से 1, चांदपोल से 1, जनता कॉलोनी से 1, पालडी मीणा से 1, चौड़ा रास्ता से 1, रेलवे लोको कॉलोनी से 1, नया खेडा से 1, बास बदनपुरा से 1, हसनपुरा से 1, सांगानेर से 1 और किशनपोल से 2 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 182
- अलवर — 16
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 01
- बाड़मेर — 03
- भरतपुर — 116
- भीलवाड़ा — 39
- बीकानेर — 38
- चित्तौड़गढ़ — 100
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 17
- डूंगरपुर — 09
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 1090
- जैसलमेर — 35
- जालौर — 03
- झालावाड़ — 45
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 812
- करौली — 04
- कोटा — 221
- नागौर — 119
- पाली — 40
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 06
- सवाईमाधोपुर — 09
- सीकर — 08
- टोंक — 136
- उदयपुर — 15