– कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 4 हजार के नजदीक..
राजस्थान के उदयपुर जिले में दो दिन पहले भी एकसाथ 59 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज भी यहां सर्वाधिक 49 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब उदयपुर राजस्थान का नया एपिसेंटर बन गया है। जयपुर में भी 28 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में अब ये आंकड़ा 3,988 पर पहुंच गया है।
राजस्थान में जांचे गए सैंपल्स में 174 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कल यह संख्या थी। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 5 लोगों की जान गई है। इनमें अजमेर से 1, जयपुर और पाली से 2—2 रोगी की मौत हुई है। अब तक मौतों का आंकड़ा 113 हो गया है।
आंकड़े असमंजस पैदा करने वाले :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान सक्रिय मामलों में कमी को लेकर देश में तीसरे स्थान पर आ गया है। बावजूद इसके यह प्रदेश के 31 जिलों में काबिज है। वहीं रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या में भी किसी प्रकार की कोई ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है। आए दिन किसी न किसी जिले में विस्फोट देखने को मिल ही रहा है। फिर भी प्रदेश में कई मायनों में मॉडल और अव्वल बना हुआ है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 232
- अलवर — 31
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 03
- बाड़मेर — 07
- भरतपुर — 119
- भीलवाड़ा — 43
- बीकानेर — 39
- चित्तौड़गढ़ — 141
- चूरू — 18
- दौसा — 24
- धौलपुर — 21
- डूंगरपुर — 11
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 1247
- जैसलमेर — 37
- जालौर — 14
- झालावाड़ — 47
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 886
- करौली — 07
- कोटा — 259
- नागौर — 131
- पाली — 67
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 20
- सवाईमाधोपुर — 10
- सीकर — 09
- सिरोही — 11
- टोंक — 142
- उदयपुर — 182