कल ही डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना का खतरनाक दौर देखना अभी बाकी है। इसमें कोई दोराय भी नहीं है, क्योंकि जिस प्रकार से पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उसे देखते हुए यह चेतावनी दुनिया के देशों को आगाह करने वाली है। प्रदेश के मुखिया भी यह कह चुके हैं कि इस बीमारी का अंत कब तक होगा, यह कह पाना अभी संभव नहीं है।
जब तक कि इसकी कोई वैक्सीन नहीं बन जाती। फिलहाल सुरक्षा ही इसका बचाव है। लेकिन ऐसे वक्त में सुरक्षा कैसे संभव होगी, जब बाहर सब कुछ ओपन हो! इसलिए जब भी आप घर से बाहर निकलें हैं और शाम को वापस घर में घुसें तो एक बार सोचना कि दिन में आप कहां और कितने सुरक्षित थे?
प्रदेश में आज कोरोना के 381 नए मामले दर्ज किए गए। ये मामले 26 जिलों से सामने आए हैं। इनमें से भी 4 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इनमें भरतपुर जिला फिर से टॉप पर रहा। दूसरे स्थान पर जोधपुर और तीसरे एवं चौथे पर क्रमश: जयपुर और धौलपुर रहे। बता दें कि भरतपुर से आज 71 नए मामले सामने आए। वहीं जोधपुर से 56 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।
एक नजर यहां भी :
आज 381 नए मामले मिले हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 300 की रही। ऐसे में 81 मरीज फिर बढ़ गए और प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2,926 पर पहुंच गया। अब कोरोना से संक्रमित पेशेंट्स की कुल संख्या 14,537 हो गई है। वहीं अब तक 6 लाख 83 हजार 17 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
जयपुर में आज 44 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 445
- अलवर — 340
- बांसवाड़ा — 92
- बारां — 62
- बाड़मेर — 183
- भरतपुर — 1316
- भीलवाड़ा — 222
- बीकानेर — 189
- बूंदी — 10
- चित्तौड़गढ़ — 204
- चूरू — 244
- दौसा — 104
- धौलपुर — 290
- डूंगरपुर — 408
- गंगानगर — 40
- हनुमानगढ़ — 48
- जयपुर — 2797
- जैसलमेर — 97
- जालौर — 223
- झालावाड़ — 365
- झुंझुनूं — 286
- जोधपुर — 2377
- करौली — 60
- कोटा — 555
- नागौर — 594
- पाली — 915
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 183
- सवाईमाधोपुर — 75
- सीकर — 428
- सिरोही — 344
- टोंक — 196
- उदयपुर — 641