राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीजों का सिलसिला कभी खुशी कभी गम की तर्ज पर चल रहा है। यानि कभी मरीजों की संख्या अचानक बढ़ जाती है तो अगले ही दिन कम हो जाती है। ऐसे में प्रदेश की सरकार स्लोगनों के भरोसे चलती दिखाई दे रही है। सरकार कह रही है कि ‘हम सतर्क है।’ तो फिर केसों की संख्या में आए दिन इजाफा क्यों? गनीमत है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य स्टेट्स के मुकाबले अधिक है। जिसमें डॉक्टर्स की मेहनत के साथ-साथ प्रदेश के लोगों के इम्युनिटी सिस्टम का भी योगदान है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे 16 हजार के पार जा चुका है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां आए दिन कोरोना के नए केस मिल जाते हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि सरकार अब कोरोना को लेकर सारे मॉडल भूल चुकी है। जयपुर और जोधपुर में आए दिन कोरोना का विस्फोट देखने को मिल ही जाता है। इनके अलावा अब भरतपुर और पाली जिले ने भी संख्या एक-एक हजार के पार कर ली है।
प्रदेश में आज :
आज प्रदेश में कुल 287 नए मामले दर्ज किए गए। ये संख्या आज 28 जिलों से आए कोरोना मरीजों की है। वहीं आज प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की संख्या केवल 212 की रही। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,077 हो गई। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 16,296 हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 379 मौतें हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश में आज 287 में से पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या केवल 30 रही। बता दें कि अब तक 4,685 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज 40 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3,146 हो चुकी है। जयपुर में आज 40 नए मरीज मिले। इनमें 6 माइग्रेंट्स शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकेले जयपुर में कोरोना से अब तक 152 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 479
- अलवर — 400
- बांसवाड़ा — 93
- बारां — 64
- बाड़मेर — 240
- भरतपुर — 1437
- भीलवाड़ा — 243
- बीकानेर — 208
- बूंदी — 13
- चित्तौड़गढ़ — 208
- चूरू — 289
- दौसा — 123
- धौलपुर — 555
- डूंगरपुर — 425
- गंगानगर — 50
- हनुमानगढ़ — 58
- जयपुर — 3146
- जैसलमेर — 102
- जालौर — 262
- झालावाड़ — 375
- झुंझुनूं — 323
- जोधपुर — 2580
- करौली — 76
- कोटा — 585
- नागौर — 609
- पाली — 1024
- प्रतापगढ़ — 15
- राजसमंद — 227
- सवाईमाधोपुर — 91
- सीकर — 493
- सिरोही — 395
- टोंक — 200
- उदयपुर — 677