– प्रदेश में आज कोरोना के 737 नए मामले..
राजस्थान में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि यह संख्या इसी प्रकार बढ़ती गई तो कहीं प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति न बन जाए। चूंकि पिछले समय में एक लंबे लॉकडाउन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद जैसे तैसे अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए लोग घरों से निकलने को तैयार हुए थे। ऐसे में यदि पुन: लॉकडाउन की स्थिति बनती है तो ये सभी वर्ग के लोगों के लिए अब तक का सबसे कठिन दौर माना जाएगा।
बता दें कि आज प्रदेश में कुल 737 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें सर्वाधिक मामले जोधपुर जिले से आए। यहां 141 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं बीकानेर से 94 मामले दर्ज किए गए। कोरोना मरीजों के मामले में तीसरा स्थान आज राजधानी जयपुर का रहा। यहां से 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं कोरोना से आज प्रदेश में 8 लोगों की जान गई। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो आज ये आंकड़ा 6666 का रहा।
एक्टिव मरीजों के मामले में टॉप 5 जिले :
पहला स्थान — जोधपुर — 1251
दूसरा स्थान — अलवर — 862
तीसरा स्थान — पाली — 775
चौथा स्थान — बीकानेर — 729
पांचवां स्थान — जयपुर — 695
ये 5 जिले जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले :
पहला नंबर — जोधपुर — 4364
दूसरा नंबर — जयपुर — 4168
तीसरा नंबर — भरतपुर — 2020
चौथा नंबर — पाली — 1743
पांचवां नंबर — अलवर — 1510
यहां हुई कोरोना से सर्वाधिक मौतें :
सबसे ज्यादा — जयपुर — 179
उसके बाद — जोधपुर — 65
और फिर — भरतपुर — 43