Alwar. राजस्थान के अलवर जिले में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा की ओर से जारी किए आदेशानुसार 4 नवंबर की रात 11 बजे से लेकर 5 नवंबर की रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद रखा जाएगा। आदेश की कॉपी में इसके पीछे की वजह गुर्जर आरक्षण आंदोलन को बताया है। ताकि क्षेत्र में आंदोलन की स्थिति में कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं सोशल मीडिया पर अनावश्यक प्रचार प्रसार को फैलने से रोका जा सके।
इन क्षेत्रों में बंद रहेगा इंटरनेट :
उमरैण
डढ़ीकर
हाजीपुर
बख्तपुरा
सीरावास
नारायणपुर
डेरा शाहपुर
थानागाजी तहसील
डहला वास की सीमा क्षेत्र
राजगढ तहसील के थाना क्षेत्र टहला
मालाखेड़ा तहसील का संपूर्ण थाना क्षेत्र
थाना सदर तहसील अलवर का आंशिक क्षेत्र सिलीसेढ़
अलवर जिले के इन क्षेत्रों में सभी टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें ब्रॉडबैंड सेवाओं को इस आदेश से दूर रखा गया है।