बड़ी खबर: इन दो फार्मा कंपनियों ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत, एक देसी एक विदेशी

बड़ी खबर: इन दो फार्मा कंपनियों ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत, एक देसी एक विदेशी
  • सीरम इंस्टीट्यूट भारत सरकार से अनुमति मांगने वाली देश की पहली देसी कंपनी

India Corona Vaccine LIVE Update: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Serum Institute of India ने भारत सरकार से अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट भारत सरकार से अनुमति मांगने वाली देश की पहली देसी कंपनी भी बन गई है। यदि वैक्सीन को अनुमति मिलती है तो जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट पुणे में स्थित है और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम कर रही है।

फाइजर ने भी लगाई अर्जी :

इधर एक दिन पहले ही ब्रिटेन की कंपनी फाइजर ने भी देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। ऐसे में अब दोनों कंपनियों पर भारत की ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) को फैसला करना है। बता दें कि कोविशील्ड के मुकाबले फाइजर की वैक्सीन का रखरखाव काफी महंगा है। साथ ही सबसे बड़ी समस्या ये भी है कि फाइजर की ओर से भारत के लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल न करना। चूंकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भारत में किसी भी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देने के पहले उसका यहां के लोगों पर ट्रायल होना जरूरी है।

इन्हें ​अनुमति की ज्यादा उम्मीद :

भारत में जिन कोरोना वैक्सीन्स को अनुमति मिलने की उम्मीद अधिक है, उनमें सबसे पहला नाम ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका-सीरम द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन का है। वहीं दूसरा नाम भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन का है जिसका ट्रायल तीसरे चरण में चल रहा है। इसके अलावा स्पूतनिक-पांच के तीसरे चरण का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। वहीं अब कैडिला की वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत भी मिल गई है। इसके अलावा इन सभी वैक्सीन्स की खासियत है कि इन्हें सामान्य रेफ्रिजरेटर यानी 2 से 8 डिग्री तापमान के भीतर रखा जा सकता है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *