असम में बोले मोदी: देश की चाय को बदनाम करने की हो रही है साजिश

असम में बोले मोदी: देश की चाय को बदनाम करने की हो रही है साजिश

— पीएम के सामने कोरोना गाइड़लाइंस का बना मजाक!

PM Modi Assam Rally 2021. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम Assam और बंगाल West Bengal के हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया। इन सभाओं में पीएम मोदी PM Modi ने चाय को लेकर एक बड़ी बात कही। मोदी ने कहा कि आज देश की चाय Tea को बदनाम करने की साजिश हो रही है। ये साजिश विदेशों से रची जा रही है। इसके अलावा मोदी ने असम माला प्रोजेक्ट Assam Mala Project को लेकर युवाओं के लिए मिलने वाले रोजगार की भी बात कही।

क्या बोले पीएम मोदी ?

आजादी के बाद जब पश्चिम बंगाल के विकास को नई दिशा देने की जरूरत थी। तब यहां विकास वाली राजनीति नहीं हो पाई। पहले यहां कांग्रेस की सरकार रही, तो भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उसके बाद लेफ्ट की सरकार आई तो उन्होंने भ्रष्टाचार के साथ अत्याचार को जोड़ दिया। 2011 में पूरे देश की नजरें बंगाल पर थी। तब ममता दीदी ने बंगाल से परिवर्तन का वादा किया। लोगों ने भरोसा किया। बंगाल ममता की आस लेकर जी रहा था, लेकिन 10 साल निर्ममता हाथ लगी।

akhiriummeed.com

साथियो, आप बंगाल में यदि दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ लेंगे तो वो बौखला जाती हैं। यहां तक कि ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा तो भी बौखला जाती हैं। इन दिनों भारत को बदनाम करने के लिए किस तरह की अंतर्राष्ट्रीय साजिशें की जा रही हैं। अब तो देश की चाय और मेहनतकश चाय वर्करों पर भी हमला करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां तक की इन्होंने योग को भी नहीं छोड़ा। योग को लेकर भी हमला किया जा रहा है।

अब बंगाल के लोग दीदी से यह पूछना चाहते हैं कि जिन्होंने नंदीग्राम में गोलियां चलवाईं, ऐसे लोगों को तृणमूल सरकार अपनी पार्टी में क्यों शामिल कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए राशन को भी सरकार सही रूप में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा सकी। इसके अलावा पीएम ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम सम्मान निधि, बोडो समझौता, भारतमाला प्रोजेक्ट की तर्ज पर असम माला प्रोजेक्ट, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के साथ बनने वाले मेडिकल कॉलेजों का जिक्र अपने भाषण में किया।

किसानों को लेकर बोले

पीएम मोदी ने सभा के माध्यम से किसानों को लेकर भी भरोसा दिलाने की बात कही। मोदी ने कहा कि बंगाल के तट पर खड़ा होकर मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाने आया हूं कि यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में किसानों को मिलने वाली योजनाओं को बंगाल में तेज गति लागू करने का काम किया जाएगा। मोदी ने कहा कि किसानों का हक हम देकर रहेंगे।

akhiriummeed.com पीएम के सामने कोरोना बना मजाक

पीएम के सामने कोरोना बना मजाक !

देश कोरोना महामारी से अभी उभरा नहीं है। वहीं खुद प्रधानमंत्री इस बात पर बल देते आ रहे हैं कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, लेकिन आज खुद प्रधानमंत्री हजारों की तादाद वाली रैली को संबोधित करने पहुंच गए। ​हैरानी की बात तो ये है कि यहां न तो दो गज की दूरी दिखाई दी और न ही लोगों को मास्क पहने देखा गया। तस्वीरों पर गौर करेंगे तो पता चलेगा कि किस तरह से पीएम के सामने कोरोना गाइड़लाइंस की धज्जियां उड़ाई गईं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *