cbse results. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। बुधवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षामंत्रियों के साथ चली लंबी बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इसके अलावा CBSE की 12वीं की परीक्षाओं (cbse board exam 2021) को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि 4 मई से 14 जून 2021 के बीच होने वाली CBSE की 12वीं परीक्षाओं (cbse result 2020 class 12) को स्थगित कर दिया गया है। 01 जून को बोर्ड की बैठक में परीक्षा की नई तारीख के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले ही दे दी जाएगी। इसके साथ ही 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
cbse result 2020 class 10
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी इस आधार पर दिए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो उसके लिए नियमानुसार लिखित परीक्षा बैठने का अवसर प्रदान किया जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षा के बारे में 01 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक में तय होगा कि परीक्षा ली जाएगी या नहीं।
0 Comments