नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से क्या लाभ होता है?

नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से क्या लाभ होता है?

भारतीय रसोई में हल्दी एक ऐसी चीज है जो कि हर घर में बड़ी आसानी से मिल जाती है। यूं तो हल्दी का प्रयोग Turmeric Uses दवाईयों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन एवं खाने में आम है, लेकिन एक और उपयोग है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग हैं जो जानते हैं। जी हां, आज हम हल्दी के धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व के बारे में बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि हल्दी का तिलक लगाने से क्या लाभ होता है साथ ही सेहत पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

नाभि में हल्दी का तिलक सेहत के लिए कितना लाभदायक? आइए जानें.. What is the benefit of applying turmeric tilak in the navel?

1 हल्दी में दैवीय गुण होते हैं और इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से है।


2 इसलिए पूजा के समय नाभि, कलाई या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और इससे वाणी मधुर होती है।


3 इसका दान करना बेहद ही शुभ होता है। हल्दी दान करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है।


4 पूजा के बाद माथे और नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है।


5 नहाते के बाद नाभि पर हल्दी का तिलक करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता आती है। कॅरियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक माना जाता है।


6 सोते समय नाभि में हल्दी का तिलक करने से बुरे सपने नहीं आते, साथ ही बाहरी हवा से भी बचाव होता है।


8 भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने के बाद नाभि पर हल्दी का तिलक करने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।


9 नाभि Navel पर प्रतिदिन हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है। इसके अलावा यह प्रयोग नकारात्मकता को दूर करता है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *