महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में 34 टेबलेट वितरित

महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में 34 टेबलेट वितरित

मानसरोवर। राज्य सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण योजना के तहत बुधवार को कावेरी पथ स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में टेबलेट वितरित किए गए। इसके तहत कक्षा 8, 10 और 12 के 34 मेधावी स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 70 पार्षद रामावतार गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि वार्ड 70 स्थित यह विद्यालय दिनोंदिन उन्नति के शिखर पथ पर अग्रसर हो रहा है। एक ही स्कूल में 34 टेबलेट देना एक बहुत बड़ा काम है। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य घनश्याम शर्मा, पृथ्वी सिंह और के. के. गुप्ता भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधानाचार्य अनु चौधरी ने सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *