– जयपुर में आज फिर मिले 68 नए पॉजिटिव
प्रदेश में आए दिन नए मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन modified lockdown जनता एवं सरकार के लिए कहीं भारी न पड़ जाए। अजमेर जिले को दो दिन में आए पॉजिटिव मामलों ने प्रदेश का नया हॉटस्पॉट hotspot केंद्र बना दिया है। अब अजमेर भी भरतपुर के बराबरी में आकर खड़ा हो गया है। दोनों जिलों में 103 पॉजिटिव मिल चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में आज करीब 5 हजार से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भरतपुर में 1 मरीज की मौत हुई है।
अब बात करते हैं आज प्रदेश में आए कुल 153 पॉजिटिव केसों की। कल यह संख्या 159 थी। जयपुर jaipur में आज फिर से मरीजों की संख्या में विस्फोट देखने को मिला। यहां कुल 68 नए केस सामने आए। वहीं दूसरे नंबर पर अजमेर रहा। जहां से 44 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में आज कोरोना रोगियों corona positiveकी संख्या का आंकड़ा 1888 पर पहुंच गया। अब तक प्रदेश में कुल 66,257 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 27 लोगों की जानें जा चुकी हैं। साथ ही 344 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
जयपुर में 68 यहां :
रामगंज से 36, एमडी रोड से 14, घाट गेट से 2, पुरानी बस्ती से 2, खो नागोरियन से 1, रानी नगर से 1, पालड़ी मीणा से 1, आरडी हॉस्टल से 2, चांदी की टकसाल से 1, सांगानेर से 1, चमन कॉलोनी से 1, सेठी कॉलोनी से 1 और 1 पॉजिटिव रिपोर्ट अन्य स्टेट के व्यक्ति की मिली है।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 68, अजमेर में 44, जोधपुर में 11, भरतपुर में 1, दौसा में 1, टोंक में 17, नागौर में 4, सवाईमाधोपुर में 1 और कोटा में 6 केस पॉजिटिव मिले हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 103
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 61
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 103
- भीलवाड़ा — 33
- बीकानेर — 37
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 725
- जैसलमेर — 34
- झुंझुनूं — 40
- जोधपुर — 287
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 98
- उदयपुर — 04
- नागौर — 75
- कोटा — 114
- झालावाड़ — 20
- हनुमानगढ़ — 08
- सवाईमाधोपुर — 08