दैनिक राशिफल : कुछ ऐसा रहने वाला है आपका आज का दिन..

दैनिक राशिफल : कुछ ऐसा रहने वाला है आपका आज का दिन..

ज्योतिषाचार्य पं​डित हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि और राशिफल इस प्रकार रहेगा। शक संवत् 1941 माघ कृष्ण सप्तमी शुक्रवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 17 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।

राहुकाल प्रातः 11 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 31 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।

चंद्रमा कन्या राशि पर मध्याह्म 13 बजकर 49 मिनट तक रहेगा उसके उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।

मेष- क्रोध तथा निराशा क्षण भंगुर भावनायें हो जाती हैं, जो क्षण भर के लिए आती हैं और फिर लुप्त हो जाती हैं। वे रूकती नहीं हैं। अपने कार्यों के दूरगामी परिणाम भी सोचें।

वृष-जोखिम भरे कार्यो को करने से बचें। जीवन एक संग्राम है जिसमें हर मोर्चे पर सावधानी से लड़ना चाहिए, क्योंकि हर संघर्ष के बाद शान्तिदायक सफलता की प्राप्ति होती है।

मिथुन- आपका पारिवारिक एक तरफा निर्णय सही नहीं होगा, सबको साथ लेके चलें, महिलाएं अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगी तभी उनके कार्य सम्पन्न हो पायेंगे।

कर्क- आत्मा की आवाज सुनें व पहचानें तभी आपके व्यक्तित्व का विकास हो पायेगा। धार्मिक चिन्तन करना आपके लिए ज्यादा हितकारी रहेगा। आपको धन का लाभ हो सकता है।

सिंह- भौतिक वस्तुओं की खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा किन्तु आर्थिक बजट गड़बड़ा सकता है। चतुर लोगों से सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा आप शोषण का शिकार हो जायेंगे।

कन्या- पारिवारिक गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। जो लोग वाहन का प्रयोग अधिक करते हैं, वह थोड़ी सावधानी बरतें। महिलाओं के लिए समय अनुकूल रहेगा।

तुला- कुछ लोगों को अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है। अस्थमा रोगी खासकर अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें अन्यथा रोग हावी हो सकता है। धन का व्यय अनुचित जगह न करें।

वृश्चिक- पारिवारिक व सामाजिक जीवन में सामंजस्य बनायें रखना अति जरूरी है। महिलायें किसी के प्रति शाब्दिक अव्यहार न करें। नवयुवक अपनी कार्यशैली के प्रति विशेष ध्यान दें।

धनु- पड़ोसियों की मदद करें परन्तु इतना जरूर ध्यान रखें कि आपके सम्मान को ठेस न पहुंचे। जीवन साथी से चला आ रहा मानसिक विवाद दूर होने का समय आ गया है।

मकर- दिन भर की भागदौड़ करने से व्यथित हो सकते है। अतः उर्जा बनायें रखने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। दवाओं से स्वास्थ्य बनायें का प्रयास करें।

कुम्भ- शारीरिक शिथिलता को दूर करने का प्रयास करें अन्यथा कार्यो में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। महिलायें जानबूझकर किसी से संग्रह न करें। नवयुवक अपने कार्य पर फोकस करें ।

मीन- गुजरे हुए अतीत की यादों को संजाये न रखें। छात्रों को अपने घनिष्ट मित्रों से बेवजह की बहस से बचना होगा अन्यथा रिश्तों में खटास पैदा हो सकती है।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।

सप्तमी तिथि प्रातः 07 बजकर 29 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।

चित्रा नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 17 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।

सुकर्मा योग सायं 15 बजकर 05 मिनट तक उपरांत धृति योग रहेगा।

बव करण प्रातः 07 बजकर 29 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 08 बजकर 33 मिनिट से 09 बजकर 53 मिनिट तक
अमृत 09 बजकर 53 मिनट से 11 बजकर 12 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 31 मिनट से 13 बजकर 50 मिनट तक।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *