नया साल ढेरों खुशियां लाए और बीते साल में आई परेशानियों से छुटकारा भी मिल जाए। तो नये साल की शुरूआत और भी खुशनुमा हो जाती है। यही इच्छा लिए हर इंसान या तो अपने इष्टदेव का ध्यान करता है या फिर अपनी राषि के अनुसार उपाय करता है। जिससे वह अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों से निजात पा सके। हिंदू धर्म में भी कई ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाने से घर में शुभता तो आती ही है, साथ ही सुख-समृद्वि भी प्राप्त होती है।
घर में आर्थिक समपन्न्ता लाने के लिए कुबेर भगवान की मूर्ति रखनी चाहिए। इस मूर्ति को घर के पूजाघर में रखना शुभ माना जाता है। वहीं फेंगशुई के अनुसार घर में धातु का बना कछुआ या ड्रैगन रखना भी शुभ माना जाता है। इससे घर में आ रही पैसों की कमी से निजात मिलती है और मन प्रसन्न रहता है।
वहीं यदि व्यापार में सफलता पाने की बात की जाए तो घर में लक्ष्मी माता के चरण चिन्ह लाना शुभ रहता है। इनकी पूजा करने से किए गए हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। इसी के साथ घर में लाफिंग बुदृधा रखने से भी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।
नेगेटिव बातों और शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए और सभी तरह की बाधाओं से नए साल में दूर रहने के लिए पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर में लाना भी अच्छा उपाय माना गया है।