ज्योतिषाचार्य पं. हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि चैत्र कृष्ण चतुर्दशी रविवार, तारीख 22 मार्च 2020, सूर्य उत्तरायण, वसन्त ऋतु।
मेष: पारिवारिक कलह तनाव व चिंता रहेगी. रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आज जीवन में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
वृष: आज आपका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा रहेगा. और पठन-पाठन में रूचि रहेगी. परन्तु मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है. किसी नज़दीकी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
मिथुन: आज आपके व्यावसायिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं और सन्तान की ओर से चिंता रह सकती है. पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है. माता पक्ष से शुभता आएगी।
कर्क: आज आपके मन में निराशा के भाव पैदा हो सकते हैं. कोई अज्ञात भय आपको परेशान कर सकता है, मस्तिष्क को शांत रखें. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं.
सिंह: आज आप आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. नौकरी में तरक्की के योग तो बन रहे हैं. लेकिन स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा न करें, परिवार पर ध्यान देने की जरूरत।
कन्या: आज आपकी धैर्यशीलता में कमी आयेगी. बातचीत में संयत रहें. परिवार में थोड़ा तनाव या टेंशन रह सकती है. खर्चों की अधिकता रहेगी. अपने विवेक और मन को सही रखें।
तुला: आज आपको मानसिक तनाव रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट महसूस कर सकते हैं. शिक्षा में शोध कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. योग करें, अपने आप को एक्टिव रखें, आहार विहार ठीक रखें।
वृश्चिक: आज आपका मन अशान्त हो सकता है और शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखें, स्वस्थ्य का ध्यान रखें।
धनु: आज आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. समय के अनुसार और विवेक से निर्णय लें।
मकर: आज आपकी वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है. बातचीत में सन्तुलित रहें. मित्रों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. यात्रा योग है, लेकिन यात्रा को टालें, इष्ट का स्मरण करें।
कुंभ: आज वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. रचनात्मक एवं बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है. अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होगी. परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा।
मीन: आज आपकी सन्तान को स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आवश्यक कार्यों को भी टालें. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।