ज्योतिषाचार्य पं. हरीश शर्मा के अनुसार आज संवत् 1941 माघ कृष्ण चतुर्दशी गुरुवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 23 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल मध्याह्म 13 बजकर 52 मिनट से 15 बजकर 12 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल दक्षिण में रहेगा।
चंद्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष- सामाजिक मामलों में दखल बढ़ेगा. शुभ सूचनाओं को साझा करेंगे. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. लाभ के अच्छे प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. दिन उत्तम फलकारक. परिवार में करीबी बढ़ेगी.
वृष- उत्सव आयोजन में शामिल हो सकते हैं. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. दिन धनधान्य को बढ़ाने वाला एवं भाग्य फलकारक.
मिथुन- सहजता और सृजनात्मकता में वृद्धि होगी. राहत का अनुभव करेंगे. विनम्रता और विवेक को बल मिलेगा. दिन शुभता वर्धक. योजनानुसार आगे बढ़ते रहें. साथियों का सहयोग मिलेगा.
कर्क- व्यक्तिगत मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी. खर्च एवं निवेश पर जोर दे सकते हैं. सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच रखें. रिश्ते बेहतर बने रहेंगे. दिन सामान्य से शुभ.
सिंह- आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से आय संभव है. प्रतिभा प्रदर्शन को बल मिलेगा. दिन पूर्णतः आपके हित का है. मित्रों से मुलाकात हो सकती है. कायक्षेत्र में ध्यान देने की आवश्यकता.
कन्या- आज मान सम्मान बढ़ेगा. व्यापार में उन्नति का दिन. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. नवीनता पर एकाग्र रहें. प्रतियोगी छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे. दिन श्रेष्ठ फलकारक.
तुला- भाग्य की प्रबलता से कार्यों में गति आएगी. अनुकूलता और आस्था से आत्मविश्वास को बल मिलेगा. यात्रा मनोरंजन में रुचि लेंगे. दिन श्रेष्ठ फलकारक. संकोच का त्याग करें.
वृश्चिक- अनुशासन से सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. दैनिक कार्यों पर एकाग्र रहें. अकस्मात् काम होने की उम्मीद है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दिन सामान्य फलकारक.
धनु- निजी जीवन में सुख और संसाधनों की वृद्धि होगी. साथी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. साझेदारी और समझौतों में गति आएगी. वाणी व्यवहार मधुर रखें. दिन हितकारक.
मकर- सक्रियता के साथ संतुलन का बड़ा महत्व होता है. छोटी गलतियों पर भी ध्यान दें. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में सतर्कता रखें. दिन सामान्य शुभ.
कुम्भ- बौद्धिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. विद्यार्थी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संतान से शुभ सूचना मिल सकती है. दिन उत्तम फलकारक. खर्च पर ध्यान दें.
मीन- व्यापार और नौकरी में शुभता का संचार रहेगा. विनम्रता और विवेक से आगे बढ़ते रहें. पारिवारिक मामलों में अकारण दखल से बचें. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
चतुर्दशी तिथि रात्रि 02 बजकर 19 मिनट तक उपरांत अमावस्या तिथि रहेगी।
पूर्वाषाढा नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 21 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा।
हर्षण योग रात्रि 02 बजकर 51 मिनट तक उपरांत वज्र योग रहेगा।
विष्टि करण मध्याह्म 14 बजकर 01 मिनिट तक उपरांत शकुन करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :
शुभ 07 बजकर 13 मिनिट से 08 बजकर 33 मिनिट तक।
लाभ 12 बजकर 33 मिनट से 13 बजकर 52 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 51 मिनट से 15 बजकर 12 मिनट तक।