प्रमादी नाम संवत्सरे, विक्रमी संवत 2077, शक संवत् 1942 श्रावण कृष्ण नवमी मंगलवार, तारीख 14 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।
13 जुलाई : श्रावण माह का दूसरा सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री श्री बाबा महाकाल की सवारी।
14 जुलाई : श्री मंगला गौरी व्रत और गुरु हरकिशन जयंती।
16 जुलाई : सूर्य कर्क संक्रांति और श्री कामिका एकादशी व्रत।
17 जुलाई : सौर श्रावण मास प्रारंभ।
18 जुलाई : श्री शिव चतुर्दशी, शनि प्रदोष व्रत।
20 जुलाई : हरियाली, सोमवती, श्रावणी अमावस्या। तीसरा सोमवार।
21 जुलाई : श्री मंगला गौरी व्रत।
22 जुलाई : सिंधारा दोज, श्री स्वामी करपात्री महाराज जयंजी।
23 जुलाई : मधुश्रुवा, हरियाली तीज, श्री स्वर्ण गौरी व्रत।
24 जुलाई : श्री विनायकी चतुर्थी और दूर्वा गणपति व्रत।
25 जुलाई : श्री नागपंचमी, तक्षक पूजा, कल्कि जयंती।
27 जुलाई : श्रावण सोमवार 4, श्रावण माह का सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री श्री बाबा महाकाल की सवारी (उज्जैन), तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी।
28 जुलाई : श्री मंगला गौरी व्रत।
30 जुलाई : श्री पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।
मेष– भागदौड़ वाली स्थिति बनी रहेगी। अपनी कार्य क्षमता बढ़ाएं। योजनाओं का फल आपके अनुरूप नहीं मिलने से मन चिंतित रहेगा। लोग आप पर निर्भर रहेंगे, किंतु आप उनकी मदद न करके उन्हें प्रेरणा देने का काम करें।
वृषभ- आपकी ही विजय होगी। आपके रूखे स्वभाव के कारण अपने ही लोग हानि पहुंचा सकते हैं। आर्थिक मामलों में सामान्य स्थिति बनी रहेगी। व्यवसाई वर्ग अनिर्णय की स्थिति में रह सकता है। छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा।
मिथुन– संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए मिलते-जुलते रहना जरूरी है। आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कठिन परिस्थितियां सामने आ सकती हैं। पथ प्रदर्शक दूरी बना सकते हैं।
कर्क– मन में उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। पुराने मित्र आपके करीब आ सकते हैं। निजी कार्यों पर अधिक परिश्रम करने की जरूरत है। संयम बनाए रखें। आंतरिक संघर्ष बढ़ने के संकेत नजर आ रहे हैं।
सिंह– काम भी चुनौती के रूप में नजर आएंगे। वाणी का प्रभाव बढ़ेगा, लिहाजा लोग आपकी बात को मानेंगे। जिम्मेदारी निभाने में कोई नई रणनीति सफलता दिला सकती है। किसी विषय में आप मतिभ्रम का शिकार हो सकते हैं।
कन्या– परिवार में विरोधाभास की स्थिति रहेगी, उच्च अधिकारियों से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। आपके कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, इसलिए नए पैंतरे खेलने पड़ सकते हैं।
तुला– नौकरी वाले कुछ जातक अपने स्थानांतरण को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। जिम्मेदारी वाला भार लेने से बचें, अन्यथा परिस्थितियों को नियंत्रण में कर पाना मुश्किल हो जाएगा।
वृश्चिक– कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहेंगे। शिक्षा संबंधी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने के आसार हैं परंतु व्यर्थ की समस्याओं में न उलझें। परिवार में दुख-दर्द से भरा माहौल रहने की आशंका है।
धनु– भावनात्मक दुख का अहसास होगा। आपके परिश्रम के दूरगामी परिणाम लाभदायक रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रह सकता है। परिश्रम निरंतर करना पड़ेगा, जिसे आप टालना चाहें तो भी टाल नहीं सकते हैं।
मकर– कुछ लोगों के साथ अपमान जनक स्थिति आ सकती है। हताशा और निराशा आपके जीवन में घर न करने पाए। व्यक्तिगत संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मजबूरन रूढि़वादी तरीके अपनाने पड़ सकते हैं।
कुम्भ- सहयोगी विद्रोह करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसी स्थिति में आप हिम्मत से काम लें। पुरानी समस्याओं का समाधान होने के आसार हैं। अपने भावनात्मक रिश्तों में अतिशीघ्रता न करें अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं।
मीन– आश्चर्यजनक तथ्य सामने आ सकते हैं। किसी प्रिय से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। नवयुवक हर विषय को गहराई से सोचने का प्रयास करें। नौकरी में परिवर्तन व स्वरोजगार के संकेत नजर आ रहे हैं।
शुभ मुहूर्त :
राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 53 मिनट से 17 बजकर 37 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
नवमी तिथि रात्रि 20 बजकर 26 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि रहेगी।
अश्विनी नक्षत्र मध्याह्न 14 बजकर 07 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र रहेगा।
धृति योग रात्रि 23 बजकर 35 मिनट तक उपरांत शूल योग रहेगा।
तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 20 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :
चर 08 बजकर 59 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक।
लाभ 10 बजकर 43 मिनिट से 12 बजकर 26 मिनिट तक
अमृत 12 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 10 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 53 मिनट से 17 बजकर 37 मिनट तक।