इनके बनेंगे काम और इनके बिगडेंगे, राशिफल के अनुसार ये रहें सतर्क

इनके बनेंगे काम और इनके बिगडेंगे, राशिफल के अनुसार ये रहें सतर्क

ज्योतिषाचार्य पं. हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि एवं राशिफल शक संवत् 1941 माघ शुक्ल षष्ठी शुक्रवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 01 फरवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।

राहुकाल प्रातः 09 बजकर 52 मिनट से 11 बजकर 13 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।

मेष: जमीन के कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। माता—पिता का सहयोग मिलेगा। विशेष व्‍यक्ति के मार्गदर्शन में आपको व्‍यापार की सही दिशा‍ मिलेगी। मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बन सकती है।

वृषभ: धन व्‍यय हो सकता है। जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव बना रहेगा। दूसरों के मामलों की अपेक्षा अपने कार्यों पर ध्‍यान केंद्रित रखें। कोई पुराना रोग उभर सकता है। निवेश लाभदायक सिद्ध हो सकता है।

मिथुन: विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणा‍म मिल सकते हैं। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्‍यावसायिक यात्रा फायदेमंद साबित हो सकती है। निवेश से लाभ।

कर्क: नौकरी के प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अचानक खराब हो सकता है। अटका धन मिलने के योग। संपत्ति संबंधी विवाद पैदा हो सकते हैं।

सिंह: संबंधों में दरार आ सकती है। आज निर्णय लेना कठिन हो जाएगा। इसलिये महत्‍वपूर्ण कार्य स्‍थगित कर दें। अपनी योजनाएं गुप्‍त रखें। किसी महिला की मदद से कार्य बनेंगे। निवेश व यात्रा से लाभ।

कन्या: मित्रों के साथ समय बीतेगा। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षमता व आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोतरी होगी। किसी से उपहार मिल सकता है।

तुला: व्यवसाय में परेशानी हो सकती है। मानसिक असमंजस में रहेंगे। परिवार के बुजुर्गों की सेहत की चिंता हो सकती है। जीवनसाथी से रिश्‍तों में प्रगाढ़ता आएगी। उच्‍च अधिकारी आपके काम से संतुष्‍ट रहेंगे।

वृश्चिक: आज काम पर ध्‍यान देंगे। आय के स्‍त्राेतों में वृद्धि होगी। काम की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है। यात्रा सार्थक व धनप्रद साबित होगी। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।

धनु: अप्रिय समाचार मिल सकता है। हाथ में आता रुपया रुक सकता है। शत्रु परास्‍त होंगे। आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा। परिवार के साथ बुजुर्गों का स्‍वा‍स्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे।

मकर: खान—पान का ध्‍यान रखें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देंगे। पारिवारिक विवाद से तनाव पैदा हो सकते हैं। व्‍यावसायिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी। अविवाहितों को विवाह के प्रस्‍ताव मिल सकते हैं।

कुंभ: बड़ा अनुबंध हाथ से निकल सकता है। किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। घर परिवार से हर्षोल्‍लास का वातावरण रहेगा। आध्‍यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा। यात्रा न करें।

मीन: मन प्रसन्‍न रहेगा। किसी शादी, पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है। किसी रिश्‍तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। मित्रों व पत्‍नी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।

सप्तमी तिथि सायं 18 बजकर 12 मिनट तक उपरांत अष्टमी रहेगी।

अश्विनी नक्षत्र रात्रि 20 बजकर 53 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र रहेगा।

साध्य योग प्रातः 05 बजकर 58 मिनट तक उपरांत शुभ योग रहेगा।

वणिज करण सायं 18 बजकर 12 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 08 बजकर 30 मिनिट से 09 बजकर 52 मिनिट तक
लाभ 13 बजकर 56 मिनट से 15 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत 15 बजकर 17 मिनट से 16 बजकर 38 मिनट तक।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *