ज्योतिषाचार्य पंडित हरीश शर्मा के अनुसार आज का राशिफल और तिथि शक संवत् 1941 माघ कृष्ण त्रियोदशी बुधवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 22 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल मध्याह्म 12 बजकर 32 मिनट से 13 बजकर 52 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
चंद्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष- परिजनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. खानपान उत्तम रहेगा. खुशियों को साझा करेंगे. मित्र सरप्राइज कर सकते हैं. सेहत से समझौता न करें. दिन सहजता भरा.
वृष- घर परिवार में आनंद मंगल बना रहेगा. प्रियजनों से भेंट होगी. उत्साह बना रहेगा. लेन देन में सतर्कता रखें. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. मेलजोल में रुचि रहेगी. दिन सुख सौम्य सामंजस्य बढ़ाने वाला.
मिथुन- प्रियजनों से भेंट उत्साहित रखेगी. सहजता से कार्यों को पूरा करेंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. खानपान का ध्यान रखें. मेहनत पर भरोसा रखें. युवा अधिक अच्छा करेंगे.
कर्क- मित्रों से मेल मुलाकात में रुचि लेंगे. उत्साह बना रहेगा. बौद्धिक कार्यों में आगे रहेंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. संपर्कों को बल मिलेगा. अनुशासन पर जोर देंगे.
सिंह- सहजता से काम बनेंगे. बड़प्पन दिखाने में आगे रहें. बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. उनकी बातों पर ध्यान दें. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. परिजनों में करीबी बढ़ेगी. दिन सामान्य शुभ.
कन्या- सामाजिकता एवं संपर्क पर जोर रहेगा. शुभ सूचनाओं को साझा करेंगे. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. जिम्मेदारियों का निर्वहन सहजता से करेंगे. बंधुजनों में प्रेम बढ़ेगा. दिन श्रेष्ठ फलकारक.
तुला- अपनों के साथ हर्ष आनंद से समय बिताएंगे. शुभ संस्कारों को बढ़ावा मिलेगा. परिवारीजनों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. खानपान श्रेष्ठ रहेगा. वाणी व्यवहार से सब प्रभावित होंगे. सक्रियता बनी रहेगी.
वृश्चिक- सृजनात्मकता एवं सकारात्मकता को बल मिलेगा. नवीन प्रयासों को गति मिलेगी. लीक से हटकर कार्य करने में रुचि लेंगे. पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान में वृद्धि होगी. दिन श्रेष्ठ.
धनु- प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. प्रियजनों को यथायोग्य सम्मान देंगे. आर्थिक मामलों में व्यस्तता बनी रह सकती है. लेन देन मे सतर्कता रखें. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. दिन शुभकारक.
मकर- प्रियजनों से भेंट के अवसर बने रहेंगे. घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. भाग्य की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. रुका हुआ धन मिल सकता है. दिन उत्तम फलकारक.
कुंभ- सभी को सहज ही प्रभावित करने में सफल होंगे. बड़ों का समर्थन और छोटों का स्नेह अभिभूत रखेगा. धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे.
मीन- भाग्य की कृपा से सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. सहकारिता और संस्कारों को बढ़ावा मिलेगा. शुभ प्रस्तावों की प्राप्ति होगी. संकोच त्यागें. आस्था और आत्मविश्वास को बल मिलेगा.
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि रात्रि 01 बजकर 50 मिनट तक उपरांत त्रियोदशी तिथि रहेगी।
मूल नक्षत्र रात्रि 00 बजकर 20 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा।
व्याघात योग रात्रि 03 बजकर 39 मिनट तक उपरांत हर्षण योग रहेगा।
गर करण मध्याह्म 13 बजकर 45 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :
लाभ 07 बजकर 13 मिनिट से 08 बजकर 33 मिनिट तक।
अमृत 08 बजकर 33 मिनट से 09 बजकर 53 मिनट तक।
शुभ 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक।