ज्योतिषाचार्य पं. हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि एवं राशिफल शक संवत् 1941 माघ शुक्ल तृतीया/चतुर्थी मंगलवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 28 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल प्रातः 15 बजकर 15 मिनट से 16 बजकर 36 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
चंद्रमा कुम्भ राशि पर प्रातः 05 बजकर 23 मिनट तक रहेगा उसके उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।
मेष- आज आप अपने निर्धारित कार्य समय पर पूरा करेंगे, सहकर्मी सहयोग करेंगे. किसी पुराने करीबी से मुलाकात हो सकती है, सेहत अच्छी रहेगी. कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
वृषभ- आज आपको धन लाभ होगा, लेकिन बीमारी पर खर्च बढ़ सकता है. दोस्तों का साथ मिलेगा. कारोबारियों को उनका रुका पैसा मिलेगा. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.
मिथुन- आज आपका सहकर्मियों के साथ तनाव दूर होगा और उनसे लाभ भी होगा, लेकिन अपनी वाणी पर संयम रखें. कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन आज ज्यादा भावुक रहेंगे.
कर्क- आज के दिन परिवार में कलह हो सकती है, तनाव बढ़ेगा. खर्च बढ़ेगा, सेहत बिगड़ सकती है. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. परिवार के साथ बैठकर सारी बातें सुलझा लें.
सिंह- आज आप कानूनी मामलों से दूर रहें, तनाव से दूर रहें. दुर्घटना का योग है, वाहन सावधानी से चलाएं. घरवालों से किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. इसलिए सब काम शांति से करें.
कन्या- आज आप क्रिएटिव तरीके से काम पूरे करेंगे, किसी से न उलझे. दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं, आपकी सेहत अच्छी रहेगी. गाड़ी संभलकर चलाएं। किसी तरह की जल्दबाजी न करें।
तुला- आज आपको विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन काम पूरा करने में आलस करेंगे. परिवार का साथ मिलेगा. किसी यात्रा की योजना बन सकती है.
वृश्चिक- आज आप कोई नया काम शुरु न करें, यात्रा टाल दें. वाद-विवाद से दूर रहें, मानहानि का योग है. इसलिए सोच समझकर कार्य करें. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें.
धनु- सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, घूमने जाएंगे. कोई अच्छी खबर आज मिल सकती है. किसी पुराने दोस्त के साथ मुलाकात हो सकती है.
मकर- आज आपको कारोबार में वृद्धि होगी, मान-सम्मान मिलेगा. रुका पैसा मिलेगा, सरकारी काम बनेंगे. सबसे अहम बात आप जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. वाणी पर संयम रखें.
कुंभ- आज आपको धनलाभ होगा और परिवार में सुख-शांति रहेगी. बावजूद इसके सोच समझकर निर्णय लें, लेकिन अपनों से तनाव हो सकता है. इसलिए किसी से न उलझें.
मीन- आज आप फिजूलखर्च से बचें और निर्धारित काम समय पर पूरा करें. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा नहीं है, लेकिन सेहत अच्छी रहेगी. सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी से न उलझें.
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
तृतीया तिथि प्रातः 08 बजकर 23 मिनट तक उपरांत चतुर्थी रहेगी।
शतभिषा नक्षत्र प्रातः 09 बजकर 23 मिनट तक उपरांत पूर्वाभद्रपाद नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग रात्रि 03 बजकर 31 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
गर करण प्रातः 08 बजकर 23 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :
लाभ 11 बजकर 13 मिनिट से 12 बजकर 34 मिनिट तक।
अमृत 12 बजकर 34 मिनट से 13 बजकर 54 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 15 मिनट से 16 बजकर 36 मिनट तक।