आज का चन्द्रबल इन राशि के जातकों के लिए रहेगा श्रेष्ठ : पं. हरीश शर्मा

आज का चन्द्रबल इन राशि के जातकों के लिए रहेगा श्रेष्ठ : पं. हरीश शर्मा

श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 भाद्रपद कृष्ण षष्ठी रविवार, ईस्वी 09 अगस्त 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।

चंद्रमा मीन राशि पर रात्रि 19 बजकर 06 मिनट तक उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा।

मेष: आज जीवनसाथी से सहयोग तथा लाभ की संभावना बन रही है, फिर भी कुछ मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है। किसी नए काम का जोखिम न उठाएं।

वृषभ : आज छोटी यात्राओं के योग बने हुए हैं। खर्च में वृद्धि होगी। आज आपके खान-पान में नियंत्रण की आवश्यकता है। बाहरी भोजन का अधिक सेवन न करें।

मिथुन : आज छात्रों को अपनी शिक्षा के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा। आज सामाजिक स्तर पर आप अधिक व्यस्त न रहें नहीं तो आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।

कर्क : आज परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को लेकर अधिक चिंतामग्न न रहें। किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: सावधानी बरतें।

सिंह: आज परिवार में घर के बड़े-बुजुर्गों का साथ मिल सकता है। सृजनात्मक कार्य पर धन लगा सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारी से दूर हो सकते हैं, लेकिन मन विचलित न करें।

कन्या: आज कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे। आज सहकर्मियों से किसी प्रकार का विवाद न करें।

तुला: आपका हौसला बुलंद रहेगा। कारोबार में प्रतिस्पर्धा के मौके बनेंगे। आज अधिक वाद विवाद में उलझें नहीं और किसी भी कार्य के लिए अधिक आतुर न हों।

वृश्चिक: आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे। किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें।

धनु: आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज धर्म व शुभ कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्य-व्यवसाय एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी। भोजन में अनियमितता न बरतें।

मकर: आज अपने घर-परिवार के लोग तथा रिश्तेदार आपके कार्य तथा व्यवहार से प्रसन्न होंगे और साथ भी देंगे। आज झूठे आरोप लग सकते हैं, अत: बिना विचार करे न बोलें।

कुंभ: आज अपने से वरिष्ठ लोगों का साथ-समर्थन मिलेगा। परिवार में घर के बड़ों का साथ मिलेगा। अपने से उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन धैर्य न खोएं।

मीन: आज धन का आगमन अच्छा रहेगा। प्रेम में वृद्धि होगी साथ ही बहुत सहयोग मिलेगा। अचानक खूब धन मिलने के योग हैं, इस उम्मीद में आकर कोई जोखिम लेने से बचें।

राहुकाल सायं 17 बजकर 25 मिनट से 19 बजकर 05 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।

अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।

पूर्ण रात्रि षष्ठी तिथि रहेगी।

रेवती नक्षत्र रात्रि 19 बजकर 06 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र रहेगा।

धृति योग प्रातः 06 बजकर 43 मिनट तक उपरांत शूल योग रहेगा।

गर करण सायं 17 बजकर 32 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :

चर 07 बजकर 26 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक।
लाभ 09 बजकर 06 मिनिट से 10 बजकर 46 मिनिट तक।
अमृत 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।
शुभ 14 बजकर 06 मिनट से 15 बजकर 45 मिनट तक।

आज का प्रातःकालीन गोचर :

प्रातः कालीन कुंडली 06.30 के अनुसार लग्न में सूर्य बुद्ध कर्क राशि मे छठे स्थान में केतु गुरु, शनि मकर के सातवें स्थान पर, चंद्र मीन के नवमे स्थान पर, मंगल भाग्य स्थान में मीन राशि के, शुक्र राहु द्वादश स्थान पर मिथुन राशि मे विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *