श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी सोमवार, ईस्वी 10 अगस्त 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु ज्योतिषाचार्य पंडित हरीश शर्मा के अनुसार..
चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।
मेष- चातुर्दिक धन लाभ का प्रबल योग है. इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार शुरू करने का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है।
वृषभ- प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा।
मिथुन- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चातुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा।
कर्क- आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवं उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे।
सिंह- आपको व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक व्यक्ति के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा. आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा।
कन्या- साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है।
तुला- रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है, परिवार में शुभ कार्य होने का योग है, आपको बाहरी स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी।
वृश्चिक- धन लाभ होने का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा, नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. उत्तम समय चल रहा है खुद पर नियंत्रण रखें।
धनु- आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें, संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा, देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने के योग है।
मकर- नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा।
कुंभ- सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है, नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है, कैरियर के लिए बहुत अच्छा रहेगा, खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा।
मीन- वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है, समय का सदुपयोग करें. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतना लाभ मिलेगा. प्रचुर धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 27 मिनट से 09 बजकर 06 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।
अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
षष्ठी तिथि प्रातः 06 बजकर 45 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।
अश्विनी नक्षत्र रात्रि 22 बजकर 06 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र रहेगा।
शूल योग प्रातः 07 बजकर 41 मिनट तक उपरांत गण्ड योग रहेगा।
वणिज करण प्रातः 06 बजकर 45 मिनिट तक उपरांत विष्टी करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :
अमृत 05 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 27 मिनट तक।
शुभ 09 बजकर 06 मिनिट से 10 बजकर 46 मिनिट तक।
चर 14 बजकर 05 मिनट से 15 बजकर 45 मिनट तक।
लाभ 15 बजकर 45 मिनट से 17 बजकर 24 मिनट तक।
आज प्रातःकालीन गोचर ग्रह की स्थिति –
प्रातः कालीन कुंडली 06.30 के अनुसार प्रथम भाव में सूर्य बुद्ध कर्क राशि मे षष्ठम स्थान में केतु गुरु, शनि मकर के सप्तम स्थान पर, चंद्र मीन के नवमे स्थान पर, मंगल भाग्य स्थान में मीन राशि के, शुक्र राहु द्वादश स्थान पर मिथुन राशि मे विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा।