ज्योतिषाचार्य पंडित हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि एवं राशिफल, श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 अश्विन (अधिक मास) शुक्ल द्वादशी सोमवार, ईस्वी 28 सितंबर 2020, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।
चंद्रमा मकर राशि पर प्रातः 09 बजकर 41 मिनट तक उपरांत कुम्भ राशि पर संचार करेगा।
मेष- दिन शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ के संकेत हैं आज के दिन व्यापार से जुड़े लोग नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आज के दिन कार्य शुरू करने से विशेष फायदा मिलेगा.
वृषभ- दिन शुभ है. शिक्षा से जुड़े लोगों को आज के दिन कोई खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही पिछले कुछ समय से रुका हुआ आपका प्रोजेक्ट सफल हो सकता है.
मिथुन- आज का दिन सामान्य रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना के सकेंत है. परिवार में भी किसी तरह का मनमुटाव हो सकता है.
कर्क- आज का दिन सामान्य रहेगा. खेल से जुड़े लोगों को चोट संबंधी शिकायत हो सकती है. खान पान की चीजों को खास ख्याल रहें और समझदारी से काम लें.
सिंह- दिन शुभ रहेगा. आज आपका दिन परिवार के साथ गुजरेगा. किसी बाहरी स्थान पर घूमने की योजना बन सकती है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
कन्या- आज का दिन सामान्य रहेगा. सेहत में किसी तरह की परेशानी हो सकती है. शादीशुदा लोग इस दिन परिवार के साथ समय गुजारे इससे पिछले मनमुटाव दूर होंगे.
तुला- दिन शुभ है. आज के दिन आपको धन लाभ मिलेगा. किसी पुराने मित्र से हो रहे मनमुटाव दूर होंगे. ऑफिस की तरफ से कहीं बाहर जाने की योजना बनेगी.
वृश्चिक- दिन शुभ रहेगा. यात्रा करते समय सावधानी से काम लें. किसी से व्यर्थ में न उलझें अपने काम पर ध्यान लगाएं. आपके किए कार्य की सराहना होगी.
धनु- आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपको नए प्रोजेक्ट का भार दिया जा सकता है. पैसे खर्च करते समय हिसाब ठीक से रखें. साथ ही सुबह जल्दी उठें.
मकर- दिन शुभ रहेगा. खाने पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखें. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. किसी पुरानी महिला मित्र से मुलाकात होगी.
कुंभ- दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा. बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ा सकता है. किसी प्रोजेक्ट के हाथ से निकलने के संकेत हैं. गुस्से पर नियत्रण रखें.
मीन- आज का दिन शुभ रहेगा. रोजगार में सफलता मिलेगी. किसी नए नोकरी का ऑफर मिलेगा. धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी. दिमाग शांत महसूस करेगा।