ज्योतिषाचार्य पंडित हरीश शर्मा के अनुसार आज की तिथि शक संवत् 1941 माघ कृष्ण दशमी रविवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 19 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल मध्याह्म 16 बजकर 29 मिनट से 17 बजकर 49 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।
चंद्रमा तुला राशि पर सायं 17 बजकर 48 मिनट तक रहेगा उसके उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष – व्यापार में विस्तार की योजना बनेगी, अधूरे कार्य पूरे करने का दिन है, लाभ और धन योग है, पारिवारिक कष्ट में कमी आएगी, आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आएगी, परिचितों से मेलजोल होगा।
वृषभ – आज जो आशा आप रखते हैं फलीभूत होगी, सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने का दिन है, वाहन सुख मिलेगा, मानसिक उलझनों में कमी आएगी, धन संचय होगा, आध्यात्मिक दिन है।
मिथुन – आज समय आपके लिए शुभ है, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, आर्थिक विषय सुलझेंगे, पुराने विवाद आपके पक्ष में आएंगे, परिवार में शुभ सूचना मिलेगी।
कर्क – आज दिनचर्या ठीक नहीं है, मन मे शंकाएं उत्पन्न हो सकती हैं, पारिवारिक खर्च बढ़ा हुआ रहेगा, राजकीय पक्ष से आज संभलकर रहें, विवाद में न पड़ें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह – समय आपके अनुकूल है, मन अनुकूल काम होने के योग हैं, दूसरों की मदद करेंगे, शुभ समाचार मिलेंगे, आकस्मिक लाभ के योग हैं, कार्य विस्तार और वाहन सुख के योग हैं।
कन्या – आज प्रगति के अच्छे अवसर आपको मिलेंगे, दुसरों के सहयोग से नया काम आरंभ होने के योग हैं, पुरानी योजना को मूर्तरूप दे सकते हैं, ज्ञान और सद्विचार आज आपके मन मे होंगे, दाम्पत्य जीवन मे सुख।
तुला – आज कठिनाइयां दूर होंगी, धार्मिक कार्यों में आज आप सम्मिलित हो सकते हैं, स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं, बुद्धि से आपके सारे कार्य संपादित होंगे, धन योग है, व्यय पर नियंत्रण जरूरी।
वृश्चिक – आज परिस्थितियां विपरीत हैं, अनचाहे विवाद से बचें, गलत फहमी के कारण संबंधों में कड़वाहट आ सकती है, वाहन ध्यान से चलाएं, उच्च अधिकारियों से आज दूरी रखें।
धनु – आपके प्रयास से व्यावसायिक लाभ के योग हैं, दाम्पत्य जीवन में अत्यधिक प्रगाढ़ता आएगी, यात्रा योग है जिससे खर्च अधिक हो सकता है, स्थान परिवर्तन के योग हैं।
मकर – आज बाधाओं का निवारण होगा, पदोन्नति के योग हैं, मन के अनुसार काम बनने के योग, उत्सव में जाने के योग हैं, अध्यात्म के प्रति झुकाव होने के कारण मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
कुम्भ – किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील रहेंगे, आर्थिक बाधाएं समाप्त होंगी, विवेक से किये निर्णय अच्छे रहेंगे, कर्ज में कमी आएगी, भोग विलासिता में खर्च अधिक होने के योग हैं।
मीन – भाग्योदय में थोड़ी रुकावट है, कार्यों में सफलता के योग कम हैं, व्यावसायिक पक्ष ठीक नहीं, स्वाथ्य का ध्यान रखें, शत्रुओं से सावधान रहें, खर्च पर नियंत्रण रखें, विचार करके निर्णय लें।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
दशमी तिथि रात्रि 02 बजकर 53 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि रहेगी।
विशाखा नक्षत्र रात्रि 23 बजकर 31 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
शूल योग प्रातः 10 बजकर 01 मिनट तक उपरांत गण्ड योग रहेगा।
वणिज करण मध्याह्म 15 बजकर 25 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 09 बजकर 53 मिनिट से 11 बजकर 12 मिनिट तक
अमृतभ 11 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
शुभ 13 बजकर 51 मिनट से 15 बजकर 10 मिनट तक।