कपिल वशिष्ठ/भरतपुर. जिले के पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीओ) को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं जेटीओ से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है। एसीबी की कार्यवाही के चलते सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया।
एसीबी के डीएसपी साले मोहम्मद ने बताया कि पहाड़ी पंचायत समिति के गांव घाटमीका के पूर्व सरपंच इकबाल खान द्वारा 3 मार्च को एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया गया कि अपने सरपंच कार्यकाल में नवंबर 2019 में नरेगा के तहत कार्य कराए थे। जिसमें सीसी सड़क सहित नरेगा के कार्यों का बिल बकाया था। जिसमें नरेगा के कुछ कार्यों का तो भुगतान करा दिया गया था, लेकिन जो कार्य बाकी रह गए थे उसके लिए पंचायत समिति पहाड़ी के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान द्वारा 35 हजार रुपए की राशि की मांग की गई थी।
जिसके बाद थक हार कर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई और उसने एसीबी के कहे अनुसार जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान से परिवादी द्वारा 30 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। जिसका एसीबी द्वारा 6 मार्च को सत्यापन कर लिया गया था। जिसके बाद एसीबी द्वारा आरोपी के लिए ट्रैप की कार्रवाई करने हेतु जाल बिछाया गया।
गुरुवार को एसीबी टीम परिवादी के साथ पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंची। जहां परिवादी इकबाल खान द्वारा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान को रिश्वत की राशि 30 हजार रुपए दी गई। जिसके बाद एसीबी द्वारा मौके पर पहुंचकर जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान को दबोच लिया और उससे रिश्वत की राशि 30 हजार जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान की पेंट की जेब से बरामद कर ली।
जिसके बाद पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में ट्रेप की कार्रवाई को एसीबी द्वारा अंजाम दिया गया। वहीं पहाड़ी पंचायत समिति में हुई ट्रेप की कार्रवाई के चलते सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। जैसे ही पहाड़ी पंचायत समिति में ट्रैप की कार्रवाई की सूचना मिली तो लोग पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंच गए और ट्रेप की कार्रवाई की सूचना लेते हुए नजर आए।