सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई थी। वहीं बिहार पुलिस ने भी इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी। उधर ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। ऐसे में जांचों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे तो बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर डाली। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस फैसले को स्वीकार भी कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र की सरकार ने सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच से इनकार कर दिया था। जबकि नए नियमों के अनुसार जब तक राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग नहीं करती तब तक सीबीआई उस मामले की जांच नहीं करेगी। परंतु बिहार सरकार सीबीआई से जांच की मांग कर चुकी थी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इसे मान लिया है।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता की ओर से बिहार के पटना में दर्ज करवाए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई हुई थी। जिस पर केंद्र के वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ‘बिहार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है और केंद्र ने इसे स्वीकार करने का फैसला लिया है। ऐसे में इस ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई जरूरी नहीं है।’
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने घर के एक कमरे में मृत पाए गए थे। प्राथमिक जांच में पाया गया कि सुशांत ने डिप्रैशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मगर उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे। तब से लेकर आज तक सुशांत की मौत के कारणों की असल वजह पता नहीं चल पाई है। मगर अब सीबीआई जांच में इसका खुलासा हो सकता है।