National Film Awards Winner List 2019: सुशांत की ‘छ‍िछोरे’ को बेस्‍ट फ‍िल्‍म, ‘कंगना’ बेस्‍ट एक्‍ट्रेस ‘मनोज’ को बेस्ट हीरो का खिताब

National Film Awards Winner List 2019: सुशांत की ‘छ‍िछोरे’ को बेस्‍ट फ‍िल्‍म, ‘कंगना’ बेस्‍ट एक्‍ट्रेस ‘मनोज’ को बेस्ट हीरो का खिताब

National Film Awards 2019. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह 67th national film awards का आयोजन सोमवार को दिल्ली के मीडिया सेंटर में किया गया। बता दें कि ये पुरस्कार 2019 में बनी फिल्मों को लेकर प्रदान किए गए। इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant singh rajput की फिल्म ‘छिछोरे’ Chhichhore को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं मनोज बाजपेयी Manoj Bajpai को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा कंगना रनौत Kangana Ranaut को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। कंगना का से चौथा नेशनल अवॉर्ड है। वहीं तमिल एक्टर धनुष को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

3 मई को होनी थी घोषणा

साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पहले 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। पुरस्कारों में शामिल होने के लिए आवेदन 17 फरवरी 2020 तक मांगे गए थे। 22 मार्च 2021 को इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई।

67th National Film Awards Winner List in Hindi यहां पर देखें :

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रविंद्र (मराठी फिल्म बार्दो के गाने राण पेटाला)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – बी प्राक (फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)

बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव (पीआर रामदासा नायडू)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

बेस्ट डायरेक्शन- संजय पूरण सिंह चौहान (फिल्म बहत्तर हूरें)

बेस्ट एडिटिंग- जर्सी (तेलुगु)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- जलीकट्टू

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *