Aashram : जोधपुर की एक अदालत ने काशीपुर वाले बाबा को नोटिस जारी किया है। एमएक्स प्लेयर की चर्चित वेब सीरीज Aashram में हिंदू संतों को गलत तरीके से दिखाने को लेकर खुश खंडेलवाल नाम के शख्स ने जोधपुर की एक अदालत याचिका दायर की थी। जिसको लेकर एक्टर बॉबी देओल Bobby Deol और सीरीज के निर्माता निर्देशक प्रकाश झा Prakash Jha को नोटिस जारी किया जा चुका है। दायर याचिका में हिंदु संत के किरदार को जिस तरह से दिखाया गया है, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
अगले महीने होगी सुनवाई
इस मामले में जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र जोशी ने नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई 11 जनवरी मुकर्रर की है। यानी अब इस मामले पर सुनवाई अगले महीने की 11 तारीख को की जाएगी। याचिकाकर्ता के अनुसार देश में संतों को आज भी आदर के साथ उन्हें देखा जाता है, लेकिन इस वेब सीरीज में उन्हें दुष्कर्मी, भ्रष्ट और ड्रग डीलर दिखाया गया है।
ये भी दे चुके नोटिस
बता दें कि इसके पहले करणी सेना भी सीरीज के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जता चुकी है। जिसको लेकर सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरजीत सिंह की ओर से भी एक कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है। बावजूद इसके 11 नवंबर को रिलीज हुआ सीरीज का दूसरा सीजन भी हिट रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि सीरीज के तीसरे सीजन में कोई बदलाव होता है या फिर नहीं!