दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद से ही जेएनयू में पॉलिटिशियंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को हमले में चोटिल जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्षा आईसी घोष से मिलने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंच गई। आपको बता दें दीपिका का जेएनयू पहुंचना और आंदोलनरत स्टूड़ेंट्स से मिलना पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
कई लोग दीपिका के पक्ष में बोल रहे हैं तो वहीं कुछ लोग दीपिका को गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दीपिका पादुकोण का मजाक भी बना रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि दूसरों की राजनीति के चक्कर में खुद के द्वारा की गई अच्छी फिल्म को क्यों पिटवाना चाहती हैं।
आपको बता दें कि दीपिका की 10 जनवरी को एक फिल्म आने वाली है। फिल्म का नाम है छपाक। जिसमें दीपिका एक एसिड अटैक का दंश झेल रही लड़की का किरदार निभा रही हैं।
ऐसा नहीं है कि अकेले दीपिका ने जेएनयू की घटना को लेकर अपना मत रखा हो, उनके अलावा और भी कई ऐसे एक्टर डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिस्सा लिया था।