राजस्थान में पंचायत चुनावों में एक बार फिर से फेरबदल किया जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते ये समस्या प्रदेश की जनता को झेलनी होगी। इससे लोगों में एक कन्फ्यूजन की स्थिति बनेगी। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनावों को तीन चरणों में पूरा किए जाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए तारीखों की भी घोषणा कर दी गई। लेकिन राजस्थान की कुछ पंचायतों के चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है।
पंचायत चुनाव के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन की ओर से जारी किए संशोधित कार्यक्रम में करीब 12 जिलों की 166 के लगभग ग्राम पंचायतों के प्रभावित होने का अनुमान है। इससे पहले 26 दिसंबर को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की घोषणा कर तारीखों का ऐलान किया था। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए सरकार एवं चुनाव आयोग के बीच के तालमेल की पोल साफतौर पर देखी जा सकती है।
इनमें होगा फेरबदल :
राजसमंद में देलवाड़ा पंचायत समिति की सारी पंचायतों में कार्यक्रम बदलकर अब पहले चरण में करने का निर्णय हुआ है।
अब यहां दूसरे के बजाय पहले चरण में होंगे चुनाव:
— अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति की 7 पंचायतों में
— बाड़मेर की सेडवा पंचायत समिति की 10 पंचायतों में
— पायला कला पंचायत समिति की 3 पंचायतों में
— जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 पंचायतों में
— झालावाड़ की अकलेरा पंचायत समिति की 14 पंचायतों में
— नागौर में मूंडवा पंचायत समिति की 7 पंचायतों में
अब यहां तीसरे के बजाय दूसरे चरण में होंगे चुनाव :
— अलवर की उमरैण पंचायत समिति की 3 पंचायतों में
— गंगानगर की सार्दुलशहर पंचायत समितियों की तीन पंचायतों में
— नागौर की मेड़ता की 3 पंचायतों में
अब यहां तीसरे के बजाय पहले चरण में होंगे चुनाव:
— बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 पंचायतों में
— धौलपुर की सरमथुरा पंचायत समिति की 22 पंचायतों में
— जैसलमेर की भणियाणा पंचायत समिति की 10 पंचायतों में
— मोहनगढ़ पंचायत समिति की 8 पंचायतों में
— फतेहगढ़ पंचायत समिति की 14 पंचायतों में
— जोधपुर की चामू पंचायत समिति की 20 पंचायतों में
— नागौर की डीडवाना पंचायत समिति की 4 पंचायतों में
— जालौर की सरनाऊ पंचायत समिति की 5 पंचायतों में