चुनाव से ठीक 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना खास ‘घोषणा पत्र’ आज जारी कर दिया। ‘आप’ के इस ‘खास’ घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है जिनमें लोकपाल बिल से लेकर प्रदूषण मुक्त दिल्ली एवं यमुना की सफाई प्रमुख हैं। इस अवसर पर ‘आप’ के सभी खास नेता मंच पर दिखाई दिए।
AAP के घोषणा पत्र की खास बातें :
- यमुना और दिल्ली को पूरी तरह से साफ यानि स्वच्छ करने की योजना
- 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएंगे
- जिस तरह से हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू किया, वैसे ही देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा
- यदि किसी सीवर सफाईकर्मी की मौत ड्यूटी के दौरान होती है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी सरकार
- दिल्ली के बाजारों और औद्योगित क्षेत्रों के विकास के लिए फंड की व्यवस्था
- हर घर को सीधे राशन पहुंचाएंगे
- भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा
- 1984 सिख दंगे के पीड़ितों के न्याय के लिए पार्टी आवाज उठाएगी
- किसानों के हक में भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करेंगे
- फसल खराबे पर किसानों को मुआवजा देगी सरकार
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रहेगी
- यदि पार्टी फिर से सत्ता में आती है तो 24 घंटे बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए प्रायोगिक परियोजना चलाएगी