राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने शुक्रवार को ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, तो वहीं कांग्रेस ने शनिवार को को तीनों विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि प्रदेश की तीन विधानसभाओं पर मतदान 17 अप्रैल 2021 को होना है।
इनके बीच होगा होना है मुकाबला
परिवारवाद और जातिवाद?
कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद और जातिवाद को आधार मानकर टिकटों का वितरण किया है। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब ये स्थिति एकदम साफ हो चुकी है। बता दें कि दोनों ही पार्टियों ने सुजानगढ़ सीट पर मेघवाल कार्ड खेला है। वहीं सहाड़ा और राजसमंद में परिवारवाद हावी रहा है। सहाड़ा में कांग्रेस ने स्व. विधायक कैलाश त्रिवेदी की धर्मपत्नी गायत्री देवी को टिकट दिया है तो वहीं राजसमंद में भाजपा ने स्व. किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।