नए साल के साथ चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की सहूलियत बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने पॉलिटिकल पार्टीज रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (पीपीआरएमएस) नामक एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है, जो राजनीतिक दलों को पंजीकरण के लिए अपने आवेदन को ट्रैक करने की अनुमति देगा।
इसलिए है खास :
पॉलिटिकल पार्टीज रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम की मुख्य विशेषताएं ये हैं कि जो आवेदक एक जनवरी से पार्टी पंजीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह अपने आवेदन की प्रगति को इस सिस्टम से ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही उन्हें मेसेज और ई-मेल के जरिए स्टेटस का अपडेशन भी मिलता जाएगा।
पंजीकरण के आवेदन का स्टेटस चुनाव आयोग की वेबसाइट की लिंक http://pprtms.eci.gov.in से ट्रैक कर सकते हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले महीने पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों को 1 जनवरी 2020 से लागू किया गया है, जिनकी जानकारी http://eci.gov.in पर उपलब्ध हैं।