Nagar Nigam Chunav Result 2020: राजस्थान की 6 नगर निगमों में से जयपुर की हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में खासी टक्कर देखने को मिली है। हैरिटेज नगर निगम की बात करें तो 100 वार्डों में से 11 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं जो बाकी पार्टियों पर भारी पड़ रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि बीजेपी-कांग्रेस में से किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ। ऐसे में अब इन उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।
ये तय करेंगे बोर्ड :
हैरिटेज में कांग्रेस को 47 वार्डों पर जीत मिली है तो वहीं 42 सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही। मगर इनमें से कोई भी पार्टी बहुमत को प्राप्त नहीं कर सकी। ऐसे में अब यहां से जीते 11 निर्दलीय उम्मीदवार ही तय करेंगे कि वह किस पार्टी के साथ मिलकर निगम का बोर्ड बनाएंगे।
खाचरियावास ने कहा बोर्ड बनाएंगे :
सरकार में परिवहन मंत्री एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी से कम पार्षदों की जरूरत है। इसलिए हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा। कई निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं। हमारे समर्थन में हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।