मध्यप्रदेश में बुजुर्ग मरीज को बांधने वाला हॉस्पीटल सील, प्रबंधक पर केस दर्ज

मध्यप्रदेश में बुजुर्ग मरीज को बांधने वाला हॉस्पीटल सील, प्रबंधक पर केस दर्ज

– सीएम ने खुद इस मामले पर दो बार ट्वीट किया..

मध्यप्रदेश के शाजापुर सिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज को पूरा बिल न चुकाने की एवज में बेड से बांधने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त रवैया दिखाते हुए सोमवार को हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। साथ ही अस्पताल का पंजीयन रद्द करते हुए प्रबंधक पर पुलिस ने धारा 342 के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

पेट दर्द को लेकर हुए थे भर्ती :

1 जून को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रनारा गांव के 60 वर्षीय लक्ष्मीनारायण डांगी पेट में तकलीफ को लेकर शाजापुर के इस निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इलाज के बाद जब वह घर जाने लगे तो अस्पताल प्रशासन ने लक्ष्मीनारायण के हाथ में एक और बिल थमा दिया।

Lakshminarayan Dangi Patient

मरीज की बेटी सीमा ने बताया कि उन्होंने दो बार अस्पताल में रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद भी अस्पताल वाले 11 हजार रुपए और मांग रहे थे। हमारे पास इसके अलावा पैसे थे ही नहीं, जो थे वो सारे अस्पताल में जमा करवा दिए। लेकिन हॉस्पीटल वालों ने कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक हॉस्पीटल से बाहर नहीं जाने देंगे। और पिता को बेड पर ही बांध दिया।

मी​डिया पहुंची तो मामला खुला :

शुक्रवार की रात को जब इस मामले की जानकारी मीडिया को लगी तो मीडियाकर्मियों ने पुलिस को इत्तला दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और बुजुर्ग मरीज को पुलिस ने घर जाने दिया। इसके बाद इसकी खबर मीडिया में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ये देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से सख्त कार्रवाई की बात कही थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला सामने आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ मामले की विस्तृत जांच के बाद सोमवार को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई।

media And Police

कार्रवाई के बाद सीएम ने फिर किया ट्वीट :

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्रवाई के बाद फिर से एक ट्वीट किया और लिखा कि ‘घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ और प्रशासन ने सिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर उसको सील कर दिया है। अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूरे प्रकरण की पुलिस जांच हो रही है।’

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *