राजस्थान को निरोगी और स्वस्थ्य बनाने के लिए सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के हरेक व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए राज्य के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस योजना के तहत बुजुर्गों के लिए मेडिकल कॉलेजों में जिरिएट्रिक डिपार्टमेंट खोला जाएगा। इसमें प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों के लिए फ्री स्वास्थ्य सेवा व जांच कार्यक्रम चलेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों में चलाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बैठक कर फैसला लिया है कि राज्य में चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग और डीपीआर के माध्यम से मुख्यमंत्री निरोगी योजना राजस्थान के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का समाधान ऑनलाइन पोर्टल, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर या कॉल सेंटर पर मिल सकेगा। वहीं वेबसाइट पर लोग विभिन्न बीमारियों और जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सकेंगे।
आपको बता दें कि एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डाॅ. सुधीर भंडारी की ओर से ‘आपणो राजस्थान निरोगी राजस्थान’ का विचार मुख्यमंत्री के सामने रखा गया था। जिससे प्रभावित हो सीएम ने राजस्थान में यह अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके लिए नई स्वास्थ्य नीति तैयार होगी। सरकार पूरी रूपरेखा तैयार कर कुछ दिन बाद इसको प्रदेश में लागू करेगी।