नया साल राजस्थान में न्यूबोर्न बेबी के लिए खास होने वाला है। नए साल से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुनने की जांच सुविधा प्राप्त हो पाएगी। इस तरह की सुविधा देने वाला राजस्थान देश में दूसरा प्रदेश बन जाएगा। प्रदेश में यह सुविधा जेके लोन, सेठी कॉलनी सैटेलाइट हॉस्पिटल, एसएमएस और आरयूएचएस मेडिकल से जुड़े जयपुरिया समेत 21 जिलों के अस्पतालों में मिल सकेगी। इसके लिए अस्पतालों में साउंड प्रूफ कमरे तैयार करने के साथ ही जांच के लिए ‘ऑटोएकॉस्टिक अमिशन सिस्टम’ नामक मशीन को खरीदा जा रहा है।
इन जिलों में मिलेगी सुविधा :
यह सुविधा जयपुर, अलवर, बारां, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, टोंक, अजमेर, झुन्झुनूं, कोटा, धौलपुर और करौली में उपलब्ध होगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यदि बच्चों की जांच समय पर नहीं की गई तो 2050 तक 900 मिलियन लोगों में सुनने की परेशानियां हो सकती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए बच्चों की जल्द से जल्द सुनने की क्षमता की जांच करना आवश्यक है ताकि जल्द ही बीमारी का इलाज संभव हो।