– आयुर्वेद पर हुआ दो दिवसीय मंथन
जयपुर। आयुर्वेद को लेकर वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर रामवीर सिंह ने राजस्थान और अन्य प्रदेशों से आए हुए एडब्ल्यूपीएल (AWPL) के फाइटर्स को अलग-अलग सेशंस के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उसकी खूबी और जरूरतों पर प्रकाश डाला। आने वाले समय में यह इंडस्ट्री देश ही नहीं बल्कि दुनिया में नए आयामों को छूएगी। उन्होंने आयुर्वेद को लेकर कहा कि इसके माध्यम से कई असाध्य बीमारियों को भी ठीक किया है। संस्था को लेकर कहा कि इसके माध्यम से देश में बीमारी और बेरोजगारी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
सेमिनार के पहले दिन बिजनेस कोच भगवान सिंह भंडारी ने बिजनेस की बारीकियों के साथ कंपनी प्रोफाइल पर चर्चा की।
सेमिनार को संस्था के लीडर पारितोष चौधरी ने कॉर्डिनेट किया।