Happy New Year: आज से नए साल की शुरुआत हो गई। यूं तो सब लोग नए साल को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 70 में इस बार एक नवाचार देखने को मिला। वार्ड पार्षद रामावतार गुप्ता ने अपने नए साल की शुरुआत सफाई योद्धाओं को साबुन एवं मास्क वितरण के साथ की। साथ ही उन्हें सफाई के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई।
मास्क का बताया महत्व :
इस दौरान सफाई योद्धाओं को साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं मास्क लगाने के महत्व को बताया। बता दें कि वैश्विक महामारी के दौरान पिछले साल वॉरियर्स में सफाईकर्मियों की बड़ी भूमिका रही। जिन्होंने महामारी के दौरान भी अपना काम जारी रखा। इसीलिए इन्हें सफाई योद्धा नाम दिया गया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर मानसरोवर जोन के CSI कन्हैया लाल, वार्ड के SI दिनेश, संजय सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वार्ड के अंदर भी मास्क वितरित किए गए। साथ ही लोगों को दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के महत्व को बताया।