जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को भाजपा BJP के सेवा ही संगठन एवं नगर निगम ग्रेटर जयपुर के अंतर्गत ‘जीवन बचाओ अभियान’ के तहत मानसरोवर स्थित वार्ड 70 में सफाई योद्धाओं का सम्मान किया गया। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के निर्देशन में स्थानीय पार्षद रामावतार गुप्ता ने पार्षद कार्यालय पर वार्ड के सभी सफाई योद्धाओं का सम्मान करते हुए उन्हें ज्यूस, बिस्किट, साबुन, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये गए।
पार्षद की एक और अभिनव पहल
पार्षद रामावतार गुप्ता ने वार्ड के जरूरतमंद लोगों के लिए एक अभिनव पहल शुरू की हुई है। जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ‘कोरोना सुरक्षा किट’ उपलब्ध करवाई जा रही है। इस किट में कॉन्सट्रेटर/ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, थर्मामीटर, जरूरी दवाइयां, मास्क एवं सैनिटाइजर शामिल है।
कैसे मिलेगी किट?
कोरोना सुरक्षा किट प्राप्त करने के लिए वार्ड 70 का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या मरीज के परिवार का कोई भी सदस्य पार्षद रामावतार गुप्ता से इन नम्बरों 9672391222 पर सीधे संपर्क कर सकता है। पार्षद गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ हो जाने पर मरीज को ऑक्सीमीटर वापस करना होगा ताकि यह दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति के लिए संजीवनी साबित हो सके।