– विधायक लाहोटी ने सभी पार्षदों से इस तरह की पहल की अपील की है..
जयपुर. कोरोना महामारी के इस विकट दौर में गुरुवार को सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी Ashok Lahoty द्वारा जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 70 में जरूरतमंद लोगों के लिए एक मानवीय पहल की शुरुआत की गई। पहल मानसरोवर स्थित स्थानीय पार्षद के निवास कार्यालय से शुरू की गई है। इसको लेकर विधायक लाहोटी ने सभी वार्ड पार्षद एवं समाज सेवियों से अपने-अपने वार्डों में इस तरह की पहल की अपील की है। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद रामावतार गुप्ता, वार्ड संयोजक दीपक जग्गा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोरोना सुरक्षा किट में क्या मिलेगा?
कॉन्सट्रेटर/ऑक्सीमीटर,
वेपोराईजर,
थर्मामीटर,
जरूरी दवाइयां,
मास्क एवं सैनिटाइजर।
कैसे मिलेगी किट?
कोरोना सुरक्षा किट प्राप्त करने के लिए वार्ड 70 का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या मरीज के परिवार का कोई भी सदस्य पार्षद रामावतार गुप्ता से इन नम्बरों 9672391222 पर सीधे संपर्क कर सकता है। पार्षद गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ हो जाने पर मरीज को ऑक्सीमीटर वापस करना होगा ताकि यह दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति के लिए संजीवनी साबित हो सके।
Note : उपयोग लेने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।