‘कमली-इलाही’ के सुरों के बीच हुआ IIS यूनिवर्सिटी के ‘कॉसमास 2020’ का समापन

‘कमली-इलाही’ के सुरों के बीच हुआ IIS यूनिवर्सिटी के ‘कॉसमास 2020’ का समापन

जयपुर. आईआईएस यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के अंतिम दिन शनिवार को स्टूडेंट्स में भरपूर जोश और जज्बे दिखा। साथ ही स्टूडेंट्स की मौज-मस्ती और धूमधाम पूरे चरम पर नजर आई। कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन सोलो सिंगिग,डुएट सिंगिग, स्किट, डूडलिंग,फैशन स्कैचिंग जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

रागा सोलो सिंगिंग कॉम्पिटीशन : सोलो सिंगिग रागा में 20 छात्राओं ने भाग लिया एवं अपनी गायन कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें ‘गूंजी सी है, मेरे ढोलना, इलाही’ जैसे गीत चर्चा में रहे। प्रथम स्थान ध्वनि दाधीच, दूसरा स्थान स्नेहा श्रीवास्तव एवं लाब्धी जैन व तीसरा स्थान इशिता राठौड ने प्राप्त किया। वहीं डुएट कैटेगरी में आठ प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिनमें ‘बोलना हलके हलके और कमली’ जैसे गीतों ने समां बांध दिया। प्रथम स्थान पर लाब्दी जैन व इशिता राठौड रहीं।

डूडलिंग : सेलिब्रेशन्स थीम पर बेस्ड इस इवेन्ट में 52 छात्राओं ने मिट्टी की
टेरीकोटा प्लेट्स पर अपनी कल्पना का रंग दिया। छात्राओं ने फेस्टिवल में ट्रेडिशन जैसे विषयों को चित्रित किया। इसमें प्रथम स्थान पर मीनल जैन व पिनाकी चक्रवर्ती रहे। वहीं दूसरे स्थान पर मानसी कांस्टिया व नवनीत पारीक रहीं। तीसरा स्थान सान्या पंवार व इशा सिंह ने हासिल किया।

फैशन स्कैचिंग : मैट गाला, हैलो इन थीम पर बेस्ड इस प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने अपने फैशन ट्रेंड्स का परिचय देते हुए ट्रेडिशनल एवं वैस्टर्न आउटफिट्स को अपने अंदाज में स्कैच किया। इस प्रतियोगिता में नव्या सिंह को प्रथम स्थान मिला। वहीं मीशा व उत्कर्षा शेखर को दूसरा व तीसरा स्थान मिला।

स्किट : समारोह के तीसरे दिन का प्रमुख आकर्षण स्किट रहा जिसमें 10
समूहों ने लेस्बीयन स्टोरी, फैमिली टॉक जैसे विषयों को अपने अभिनय कला के माध्यम से व्यक्त किया। इसमें प्रियल माथुर, अक्सा अली व आरती मीणा प्रथम रहे। वहीं वृतिका धाभाई, माध्वी अग्रवाल व रिया शर्मा, दूसरे स्थान पर वहीं जानवी व मानसी को तीसरा स्थान मिला।

अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेताओं को यूनिवर्सिटी
के कुलपति डॉ. अशोक गुप्ता व रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने ट्रॉफीज
प्रदान की।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *