मानसरोवर. ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 70 से भाजपा BJP ने रामावतार गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि रामावतार गुप्ता एक ‘आरटीआई एक्टिविस्ट’ भी हैं। उन्होंने तमाम जनहित से जुड़े मुद्दों पर आरटीआई RTI के माध्यम से लोगों को राहत दिलवाने का काम किया है। साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले भी उजागर कर चुके हैं। ऐसे में अब गुप्ता ने अपने वार्ड को स्मार्ट वार्ड का दर्जा दिलाने की ठानी है।
वार्ड के लिए जारी संकल्प पत्र :
भाजपा प्रत्याशी रामावतार गुप्ता ने अपने वार्ड को विकास के साथ-साथ स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए एक संकल्प पत्र भी जारी किया है। इसके अंतर्गत वार्ड की अहम समस्याओं से निजात दिलाने का संकल्प लिया है।
1 कचरा मुक्त स्वच्छ वार्ड
2 पूर्व की भांति कचरे की गाडियों का प्रबंधन
3 हर गली में एलईडी लाइट्स की व्यवस्था
4 पार्कों का उचित रख-रखाव
5 आवारा पशुओं से निजात
6 सीवरेज एवं नालियों की नियमित सफाई व्यवस्था
7 सड़क सीवरेज एवं नालियों के एक साथ नवनिर्माण की व्यवस्था
विकास रहेगा मूलमंत्र :
गुप्ता का कहना है कि वार्ड में ‘विकास’ की असल परिभाषा अब फलीभूत होने जा रही है। इस दौरान स्वच्छता, सेवा और विकास ही उनका मूलमंत्र रहेगा। आगे उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का अपार समर्थन एवं जो प्यार मिल रहा है। अब उनके सपनों पर खरा उतरना ही मेरा कर्त्तव्य रहेगा, भले नतीजा कुछ भी हो।