जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा में घायल हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए हिंसा पर सवाल उठाया और कहा कि यह हिंसा सुनियोजित लग रही है। इस मामले में माकपा नेता, कांग्रेस और केजरीवाल सरकार की भूमिका और त्वरित प्रतिक्रिया संदेह के घेरे में है।
हिंसा होना और हिंसा की घटना होते ही वामपंथी नेताओं और विपक्ष के प्रमुख नेताओं का वहां पर पहुंच जाना इस पूरे घटनाक्रम में उनकी भूमिका पर सवाल उठाता है?
डाॅ. पूनियां ने कहा कि सीएए का विरोध करने के लिये जेएनयू, जामिया, एएमयू जैसे विश्वविद्यालयों में नक्सलियों और वामपंथियों ने भरसक प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हुए। उस असफल विरोध की झुंझलाहट जेएनयू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करके निकाली।