जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन झालाना ग्राम के तत्वाधान में शिव मंदिर से अपेक्स सर्किल से 3 सेक्टर सब्जी मंडी से होकर डॉ. आंबेडकर साहब स्थल सत्कार शॉपिंग सेंटर तक भारत बंद के दौरान शांति पूर्वक, अनुशासित पूर्वक रैली निकाली। संगठन के संयोजक नरसी कुमार बैरवा ने बताया झालाना ग्राम के बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी आरएन कुवाल, अशोक महावर, अशोक मेहरा, प्रदीप सोलंकी, ओमप्रकाश बैरवा, बच्चू सिंह, शंकर लोदिया, जितेंद्र बैरवा, जितेंद्र वर्मा, बाबू लाल बैरवा, हरीराम बैरवा, दिनेश सामरिया, अरुण सोनवाल, अनिल भारतीय, फैली राम, छुट्टन लाल मीरवाल एवं झालाना ग्राम की जुझारू महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया भारत बंद के दौरान साथ ही पुलिस प्रशासन ने रैली के दौरान पूर्ण सहयोग दिया।