जयपुर। मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी स्थित आनंद महल गार्डन में शिव सेवा मंडल समिति जयपुर भंडारा की ओर से सकुशल 15वीं अमरनाथ यात्रा संपन्न करने के उपलक्ष्य में गुरूवार 15 अगस्त को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि सकुशल यात्रा संपन्न होने के उपलक्ष्य में जनकल्याण के लिए 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम के समय ‘एक शाम शिव के नाम’ भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें 5 हजार से भी अधिक शिव भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया। भजन संध्या में सिरसा हरियाणा के ओंकारा आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर समिति चेयरमैन पंकज सोनी, अध्यक्ष देवेश कंसल, सचिव रवि जोशी, सदस्य सुरेंद्र शर्मा, आयुष सिंघल, मुकेश सिंघल, गोपाल मेढतवाल, शिवम मंगल एवं नीरज गर्ग समेत सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।