जयपुर के नए कलेक्टर के रूप में डॉ. जोगाराम ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह भरतपुर में कलक्टर के पद पर कार्यरत थे। आपको बता दें कि 2005 बैच के आईएएस जोगाराम का जन्म 1981 में हुआ था और वह मूलत: बाड़मेर जिले के निवासी हैं। इन्होंने अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी से बीएससी की ड़िग्री प्राप्त की हुई है।
इससे पूर्व वह निर्वाचन विभाग में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् में आयुक्त और कोटा, झुंझुनू, बीकानेर के जिला कलक्टर रह चुके हैं।
कलक्टर पद ग्रहण करने के साथ ही उन्होनें कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का दौरा किया। इसी के साथ कार्मिकों के बकाया प्रकरणों और कार्यप्रणाली के संबंध में फीडबैक भी लिया।
सफाई पर दिया जोर :
जयपुर के नए कलक्टर जोगाराम ने पदभार ग्रहण करते ही कार्मिकों को सफाई का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी है। साथ ही अनुपयोगी सामान के निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं।