इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में बीएड में एडमिशन लेने के लिए 24 से 26 दिसंबर तक काउंसलिंग शुरू होगी। बीएड में एडमिशन लेने के लिए 27 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट करवाया गया था। इग्नू की रीजनल डायरेक्टर ममता भाटिया ने बताया कि इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए ऑफर लैटर भेज दिए गए हैं।
इसके अलावा छात्र इग्नू की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर भी ऑफर लैटर और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। काउंसिलिंग के वक्त छात्रों को 55 हजार का डीडी बनवाना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।
इसके साथ-साथ इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा भी शुरू किया है। यह डिप्लोमा उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की हुई हो। इस कोर्स की फीस 6 हजार रुपए है और यह एक साल के लिए होगा।